Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पूजा हेगड़े ने बताया Cirkus में रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह के साथ काम करने का अनुभव

हमें फॉलो करें पूजा हेगड़े ने बताया Cirkus में रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह के साथ काम करने का अनुभव
, शुक्रवार, 28 मई 2021 (14:36 IST)
साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने बेहद कम उम्र में कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं, जिसमें मिस यूनिवर्स इंडिया रनर अप होने से लेकर इंडस्ट्री में कुछ बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। पूजा ने हिन्दी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 2016 में रितिक रोशन की फिल्म 'मोहनजो दाड़ो' से की थी। अब अब रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। 

 
कोरोनावायरस की दूसरी लहर आने से पहले और लॉकडाउन लागू होने से पहले पूजा हेगड़े अपनी फिल्मों के लिए नॉन-स्टॉप शूटिंग कर रही थीं। इन्हीं फिल्मों में से एक सर्कस थी जहां वह पहली बार रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान रोहित और रणवीर के साथ शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं किसी फिल्म के सेट पर इतनी हंसी हूं। ऐसा महसूस हो रहा था कि मैं एक पार्टी में हूं और काम बस साइड में हो रहा था। यही उस इक्वेशन की सुंदरता है जिसे हम सभी साझा करते हैं। सेट की एनर्जी और वाइब बहुत अच्छी थी।
 
जब पिछले साल लॉकडाउन में ढील दी गई थी, पूजा ने सर्कस में अपने हिस्से की शूटिंग के लिए मुंबई का रुख किया और साथ ही वह राधे श्याम व मोस्ट एलिजिबल बैचलर की शूटिंग शेड्यूल भी मैनेज कर रही थीं। इस साल आचार्य और थलपति 65 भी सूची में शामिल हो गईं है, जिसके कारण उनका शेड्यूल और भी कठिन था, जबकि उन्होंने ऊटी में सर्कस के लिए कुछ दिन शूटिंग की थी। उन्होंने अभी तक सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है।
 
पूजा न केवल बॉलीवुड में बल्कि तेलुगु और तमिल सिनेमा में भी प्रमुख नामों में से एक है, जिनकी अखिल भारतीय अपील है और उनका लाइनअप उसी का प्रमाण है। पैन-इंडिया स्टार कई बिग टिकट फिल्मों में नज़र आएंगी, जिनमें रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की फ़िल्म सर्कस, सलमान खान के साथ कभी ईद कभी दीवाली, प्रभास के साथ पैन-इंडिया फिल्म राधे श्याम, राम चरन के साथ आचार्य, अखिल अक्किनेनी के साथ मोस्ट एलिजिबल बैचलर और थलपति विजय के साथ थैलापैथी 65 शामिल है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Amitabh Bachchan ने मुंबई में खरीदा शानदार डुप्लेक्स, जानिए कितनी है कीमत