बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है।
पीएम मोदी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है। पीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर आलोक भट्ट नाम के एक यूजर का पोस्ट रीपोस्ट किया है।
पीएम मोदी ने रीपोस्ट करते हुए लिखा, ये अच्छी बात है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव कुछ समय तक ही चल सकता है। आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं!
पीएम मोदी ने जिस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उसमें फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने की 4 वजहें बताई गई हैं। इन वजहों के बारे में बताते हुए यूजर ने लिखा है कि ये फिल्म उन 59 लोगों के लिए सही मायने में श्रद्धांजलि है जिन्होंने गोधरा कांड में अपनी जान गंवाई थी।
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जा चुका है।