जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण' ने पहले दिन बेहद धीमी शुरुआत करते हुए 4.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन फिल्म समीक्षकों से मिली तारीफ और माउथ पब्लिसिटी का असर दूसरे और तीसरे दिन देखने को मिला और पहले वीकेंड पर फिल्म ने औसत से बेहतर प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन फिल्म ने 7.64 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 8.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को आईपीएल फाइनल होने के कारण कलेक्शन प्रभावित हुए वरना कलेक्शन तीसरे दिन 11 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच सकते थे। तीन दिनों में फिल्म ने 20.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
परमाणु भारत में 1935 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है। फिल्म के लिए वीकडेज़ के कलेक्शन महत्वपूर्ण है। वीकडेज़ के आधार पर ही तय होगा कि फिल्म कितना दूर जा सकती है।