#Metoo: यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे लव रंजन के बचाव में आईं नुसरत भरुचा

Webdunia
रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (14:59 IST)
मुंबई। यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे लव रंजन के समर्थन में आगे आते हुए अदाकारा नुसरत भरुचा ने कहा है कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि निर्देशक की वजह से वे असहज हुई हों। निर्देशक लव रंजन के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं अदाकारा भरुचा ने शनिवार को कहा कि हाल में जिस तरह की छवि उनके बारे में बनाई गई है, वे उस तरह के नहीं हैं।
 
 
एक अखबार के साथ साक्षात्कार में गुमनाम अदाकारा ने कहा है कि 'प्यार का पंचनामा' के ऑडिशन पर बुलाए जाने के दौरान रंजन ने उन्हें अपना अंत:वस्त्र उतारने को कहा था। 'प्यार का पंचनामा' सीरीज, 'आकाशवाणी' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में रंजन के साथ काम कर चुकीं भरुचा ने ट्विटर पर एक लंबे पत्र में निर्देशक का बचाव किया।
 
भरुचा ने लुक टेस्ट के लिए रंजन के साथ मुलाकात के अपने अनुभवों को याद किया है। उस दौरान उन्हें साफतौर पर बता दिया गया था कि फिल्म में 3 महिला चरित्रों के लिए आम भारतीय नारी से लेकर उन्हें आकर्षक किरदार आदि सब तरह का फोटो शूट करना होगा।
 
भरुचा ने कहा कि उन्होंने कहा कि फिल्म में बिकिनी वाला और एक अंतरंग चुंबन का भी दृश्य होगा इसलिए अगर वे कर सकती हैं तो वे वापस आएं। अगर मैं नहीं करती तो भी चलता और भविष्य में किसी और चीज पर साथ काम करते। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ चर्चा की और फिल्म निर्माताओं की तरफ से दिखाई गई ईमानदारी की सराहना की। अदाकारा ने कहा कि असल में उन्होंने किसी भी गलत के खिलाफ आवाज उठाने का उन्हें साहस दिया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

स्कूल में माला सिन्हा को डालडा कहकर चिढ़ाते थे बच्चे, बचपन से देखती थीं अभिनेत्री बनने का ख्वाब

Citadel Honey Bunny review: हनी और बनी पर बात नहीं बनी

जब बोनी कपूर पर भड़क गई थीं श्रीदेवी

रीता सान्याल के लिए रात में हरियाणवी बोलने की प्रैक्टिस करती थीं अदा शर्मा

कैसी होने वाली है कंगुवा की कहानी? प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा ने खोला राज

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More