The Railway Men Trailer: भारत की सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल डिजास्टर भोपाल गैस कांड पर जल्द ही यशराज फिल्म्स एक वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' लेकर आ रहा है। बीते दिन इस सीरीज का टीजर रिलीज हुआ था। अब इस सीरीज का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
'द रेलवे मैन' की कहानी रेलवे स्टाफ की होगी जो भोपाल में गैस लीक होने के बाद अपने आसपास के लोगों को बचाने का पूरा प्रयास करते हैं। रेलवे कर्मचारी ही बचाव कर्मचारी बन जाते हैं और एक दूसरे की मदद से लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाले की कोशिश करते हैं।
आर माधवन, बाबिल खान, के के मेनन और दिव्येंदु स्टारर चार-एपिसोड की यह सीरीज असल जीवन के नायकों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने देश में सबसे खराब औद्योगिक आपदाओं को रोकने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। इस सीरीज में जूही चावला भी नजर आ रही हैं।
4 एपिसोड की यह सीरीज दिवाली के मौके पर 18 नवंबर को नेटफिल्क्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज का निर्देशन शिव रवैल ने किया है। सीरीज की कहानी आयुष गुप्ता ने लिखा है।
Edited By : Ankit Piplodiya