Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मुझे उस तरह के रोल नहीं मिले जो मैं करना चाहती थी

हमें फॉलो करें मुझे उस तरह के रोल नहीं मिले जो मैं करना चाहती थी
टेलीविजन और फिल्मों की दुनिया में अपने प्रदर्शन से समीक्षकों की वाहवाही लूट चुकी नीना गुप्ता का कहना है कि कुछ रोल को छोड़कर उन्हें उस तरह के किरदार निभाने को नहीं मिले जिसे वह बड़े पर्दे पर करना चाहती थी।
 
‘‘गांधी’’, ‘‘मंडी’’, और ‘‘वो छोकरी’’ जैसी फिल्मों में नीना गुप्ता काम कर चुकीं हैं। 1994 में आई फिल्म ‘‘वो छोकरी’’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।
 
जब उनसे पूछा गया कि क्या इसको लेकर उन्हें कोई पछतावा है कि उन्हें जिस तरह की उम्मीद थी उस तरह के रोल उन्हें बड़े पर्दे पर निभाने को नहीं मिले जिसपर नीना ने बताया, ‘‘हां बहुत सारी चीजों का पछतावा है। मैं यह समझ गई हूं कि यह सिर्फ मेरे वजह से नहीं हुआ है बल्कि यह इस माध्यम का मामला है जहां आपकी प्रतिभा के अलावा भी अन्य चीजों की जरूरत होती है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘एक बार मैंने एक बहुत ही अच्छी फिल्म को ना कह दिया क्योंकि उसकी कहानी पर मुझे विश्वास नहीं था। लेकिन मैंने अगर उस व्यक्ति के साथ काम किया होता तो चीजें बिल्कुल अलग होती। बहुत सारे अभिनेताओं ने ऐसा किया है कि लोग फिल्मों को मना कर देते हैं और बाद में चल के वह फिल्म हिट हो जाती है।’’ 
 
अपनी हालिया रिलीज लघु फिल्म ‘‘खुजली’’ के साथ इस अभिनेत्री ने अब दूसरी बार डिजिटल जगत में दस्तक दी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुपम खेर ने महेश भट्ट को ‘सारांश’ में मौका देने के लिए कहा शुक्रिया