डीएनईजी के चेयरमैन और सीईओ नमित मल्होत्रा ने बढ़ाया भारत का गौरव, ऑस्कर पुरस्कार के लिए दो श्रेणियों में प्राप्त हुआ नामांकन

Webdunia
गुरुवार, 24 मार्च 2022 (12:57 IST)
नमित मल्होत्रा इस समय हॉलीवुड में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली महत्वपूर्ण हस्ती बन गए हैं। नमित मल्होत्रा के नेतृत्व में प्रमुख विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) और एनिमेशन स्टूडियो, डीएनईजी ने लॉस एंजिल्स में 27 मार्च 2022 को होने वाले 94वें अकादमी अवॉडर्स में 'बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स' के लिए 2 श्रेणियों में नॉमिनेशन हासिल किया है।   

 
डीएनईजी को 'ड्यून' और 'नो टाइम टु डाई' फिल्मों में अपने शानदार और बेमिसाल काम के लिए 'बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स' की श्रेणी में नामांकित किया गया है। डीएनईजी के चेयरमैन और सीईओ नमित मल्होत्रा ने नामांकन के बारे में कहा, मैं इन नामांकनों के लिए 94वें एकेडमी अवॉडर्स ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज का बेहद आभारी हूं। मुझे यह देख कर काफी गर्व हो रहा है कि हमारी टीम को वह पहचान मिली है, जिसकी वह हकदार है। इन नॉमिनेशन ने डीएनईजी को दुनिया की सबसे प्रमुख और सबसे प्रतिष्ठित वीएफएक्स और एनिमेशन कंपनी के रूप में मान्यता दी है। इन नॉमिनेशन से मेरे देश भारत का गौरव बढ़ा है।
 
डीएनईजी ने अपने शानदार वीएफएक्स कार्य के लिए इससे पहले भी छह अकादमी अवॉडर्स हासिल किए हैं। पिछले 7 में से 5 अकादमी अवॉडर्स समारोह में जिन फिल्मों में 'बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स' के लिए डीएनईजी ने यह पुरस्कार जीते, उनमें टेनेट (2021), फर्स्ट मैन (2019), ब्लेड रनर 2049 (2018), एक्स मचिना (2016), इंटरस्टेलर (2015) और इंस्पेशन (2011) शामिल है।    
 
इससे पहले, इस महीने में डीएनईजी ने ड्यून में वीएफएक्स इफेक्ट्स के लिए बाफ्टा पुरस्कार जीता है, जिसमें विजुअल इफेक्ट्स और एनिमेशन इंडस्ट्री की दुनिया में डीएनईजी ने अपनी असाधारण और बेमिसाल क्षमता की मिसाल पेश की है। डीएनईजी ने इस साल 2022 के 7 विजुअल इफेक्ट्स सोसाइटी अवॉर्ड समेत बाफ्टा अवॉर्ड जीता है, जिसने आज की तारीख तक इस साल को डीएनईजी के लिए सबसे बेहतरीन वर्षों में से एक बना दिया है। 
2022 मे डीएनजी के नेतृत्व में स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स की श्रेणी में 5 में 4 फिल्मों को बाफ्टा पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया, जिसमें ड्यून, घोस्टबस्टर्स : ऑफ्टर लाइफ, द मैट्रिक्स रिसर्रेक्शन और नो टाइम टु डाई शामिल है। डीएनईजी को 2022 में छह फिल्मों के लिए विजुअल इफेक्ट्स सोसाइटी (वीईएस) अवॉडर्स के लिए अभूतपूर्व 12 नामांकन हासिल हुए। इसमें ड्यून, द मैट्रिक्स रिसर्रेक्शंस, नो टाइम टु डाई, लास्ट नाइट इन सोहो, वेनम : लेट देयर बी कार्नेज एंड फाउंडेशन शामिल है।   
 
इस साल डीएनईजी ने 7 बाफ्टा पुरस्कारों के साथ 18 विजुअल इफेक्ट्स सोसाइटी (वीईएस) अवॉडर्स और तीन प्राइमटाइम एमी अवॉडर्स जीते हैं। 
 
फिल्मों के निर्माण में जुटे परिवार की तीसरी पीढ़ी से संबंध रखने वाले नमित मल्होत्रा डीएनईजी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। वह सक्रिय रूप से ऐसे प्रोजेक्ट्स की खोज में जुटे रहते हैं, जिससे कंपनी की ताकत बढ़े। उन्होंने अपनी टीम के सामने एक लेवल ऊपर उठकर शानदार काम करने की चुनौती पेश की है। पिछले सात सालों में डीएनजी ने वीएफएक्स के क्षेत्र में पांच ऑस्कर पुरस्कार जीते हैं। 
 
डीएनईजी फीचर फिल्म, टेलीविजन और मल्टीप्लेटफॉर्म कंटेंट बनाने के लिए दुनिया की प्रमुख विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) और एनिमेशन कंपनियों में से एक है। डीएनईजी के दुनिया भर के कार्यालय और स्टूडियो हैं। डीएनईडी के ऑफिस उत्तरी अमेरिका में लॉस एंजिल्स, मॉन्ट्रियाल, टोरंटो और वेंकूवर, यूरोप में लंदन और एशिया में बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई और मुंबई में हैं, जिसमें करीब 7000 लोग काम करते हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सन ऑफ सरदार के निर्देशक अश्विनी धीर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में 18 साल के बेटे का निधन

स्टार प्लस पर वापसी करने जा रहे नकुल मेहता, सुपरस्टार बहू कॉम्पिटिशन को लेकर खोले राज

रवीरा भारद्वाज ने की विवियन डीसेना की तारीफ, बोलीं- बिग बॉस जर्नी दिखाती है उनकी असली ताकत

द दिल्ली फाइल्स के सेट से विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शेयर किया अपना भावनात्मक अनुभव

पुष्पा के एक्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More