Mrunal Thakur to be honoured at IFFM: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) के 14वें संस्करण में ऐडायवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा की दुनिया में अलग-अलग भूमिकाओं और भाषाओं में उनके आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस का रिकग्निशन है।
मृणाल ठाकुर ने बताया, मैं मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में मिलने वाले अवॉर्ड्स से सम्मानित और विनम्र महसूस कर रही हूं। एक कलाकार के रूप में, मैंने हमेशा किरदारों को एक्सप्लोर करने की कोशिश की है, और यह अवॉर्ड मुझे सीमाओं को आगे बढ़ाने और ऐसी भूमिकाएं निभाने के लिए प्रेरित करता है जो मुझे चुनौती देती हैं और प्रेरित करती हैं।
मृणाल ठाकुर ने कहा, मैं उन अवसरों के लिए आभारी हूं, जो मुझे मिले और मैं सिनेमा की इस अविश्वसनीय यात्रा में भविष्य के लिए उत्साहित हूं।
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न समारोह 11 से 20 अगस्त के बीच में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के आर्ट्स सेंटर के हैमर हॉल में होंगे। इस प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड में 20 अलग-अलग भाषाओं में करीब 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya