साउथ स्टार विजय बाबू पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, मामला दर्ज

Webdunia
बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (13:55 IST)
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और निर्माता विजय बाबू के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। एक्टर पर लगे इस आरोप से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। विजय बाबू के खिलाफ एक महिला रेप का आरोप लगाया है।

 
खबरों के अनुसार शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि विजय बाबू ने कोच्चि के एक फ्लैट में उसका यौन शोषण किया था। महिला ने बताया कि उसका उत्पीड़न एक बार नहीं बल्कि कई बार किया गया। विजय बाबू ने उसे रोल देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। 
 
शिकायतकर्ता के मुताबिक, विजय बाबू ने पहले उन्हें फिल्मों में काम दिलाने की बात की और फिर उन्हें अपने फ्लैट पर बुलाया और उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। एक्टर के खिलाफ ये मामला 22 अप्रैल को दर्ज हुआ है। 
 
हालांकि विजय बाबू ने फेसबुक लाइव में अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह इस मामले में पीड़ित हैं। विजय बाबू ने कहा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं इसका शिकार हूं। इस देश का तथाकथित कानून उसकी रक्षा करता है और वह आराम से है जबकि मैं ही पीड़ित हूं। 
 
उन्होंने कहा, मैं मानहानि और एक जवाबी मामला दर्ज करूंगा। यह कोई छोटा मामला नहीं होगा। मैं उसे दूर नहीं होने दूंगा जो इतनी आसानी से दूर हो जाए। मैं सारे सबूत साझा कर सकता हूं, लेकिन मैं नहीं करूंगा क्योंकि मैं उसके परिवार को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। 
 
बता दें कि विजय बाबू मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। वह अभिनेता के साथ-साथ निर्माता भी है। विजय बाबू का फ्राइडे फिल्म हाउस नामक प्रोडक्शन हाउस है। 
 

सम्बंधित जानकारी

फिल्म रंगीला में टपोरी दिखने के लिए आमिर खान ने किया था यह काम

महेश भट्ट का विवादों से रहा है पुराना नाता, बेटी को किस कर बुरे फंसे थे निर्देशक

वाइन पीने की चाह में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनाया ईसाई धर्म

बॉलीवुड के बाद अब साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचाएगी किल, तमिल और तेलुगु में बनेगा फिल्म का रीमेक

लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने किया दुबई मॉल का दौरा, सुपरस्टार को देखने उमड़ी फैंस की भीड़

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख
More