Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

किंग खान की रेड चिलिज़ इंटरटैंमेंट ने नेटफ्लिक्स के साथ की डील

हमें फॉलो करें किंग खान की रेड चिलिज़ इंटरटैंमेंट ने नेटफ्लिक्स के साथ की डील
नेटफ्लिक्स और शाहरुख  खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलिज़ एंटरटेनमेंट के बीच एक लंबी डील हो गई है। जिसके साथ नेटफ्लिक्स शाहरुख  की फिल्मों के लिए ग्लोबल होम का काम करेगी। 
 
दुनिया की प्रमुख इंटरनेट टीवी नेटवर्क भारत के सबसे बड़े स्टार का नया घर होगा। नेटफ्लिक्स और रेड चिलिज़ ने घोषणा की कि भारतीय सुपरस्टार शाहरुख  खान की नई फिल्में सिर्फ नेटफ्लिक्स पर 86 मिलियन से भी अधिक ग्लोबल दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगी। 


 
यह नया रिश्ता दोनों कंपनियों के लिए लंबे समय तक साथ रहने वाले रिश्ते की शुरूआत होगा। इसके अलावा किसी भारतीय फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का अपनी तरह का यह पहला साथ होगा। नेटफ्लिक्स और रेड चिलिज़ इंटरटैंमेंट के बीच का यह समझौता नेटफ्लिक्स के सदस्यों को भारत और दुनियाभर में रेड चिलिज़ इंटरटैंमेंट की दर्जनों फिल्मों और शाहरुख  की अगले तीन साल तक थिएटर में आने वाली फिल्में उपलब्ध कराएगा। 
 
नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सारांडोज़ कहते हैं, "शाहरुख  भारतीय सिनेमा के सबसे अधिक देखे जाने वाले अभिनेता हैं। भारतीय सिनेमा को दुनिया के सामने लाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। उन्हें मिला नाम 'किंग खान' उनका स्टेटस बताता है और उनकी फिल्मों की दर्शकों में जबरदस्त पकड़ को भी साबित करता है।" 
 
शाहरुख  खान कहते हैं, "रेड चिलिज़ ग्लोबल इंटरटेनमेंट के लिए बढ़िया काम कर रही है और पहली बार, हमारी बेहतरीन कहानियां नेटफ्लिक्स के जरिए ग्लोबल दर्शकों तक पहुंचेंगी।" शाहरुख  की 25 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म 'डियर जिंदगी' नेटफ्लिक्स पर पहली टाइटल होगी। इसके अलावा हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले और ओम शांति ओम भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होंगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनी-बॉबी की फिल्म से जुड़ सकते हैं धर्मेन्द्र