केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर जबरदस्त क्रेज है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त हुई है और पहले दिन फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन आने की उम्मीद है।
फिल्म के हिंदी वर्जन की बात की जाए तो लगभग 28 करोड़ रुपये के टिकट बिके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म के प्रति क्रेज को देखते हुए सुबह 6 बजे से कई शहरों में केजीएफ चैप्टर 2 के शो शुरू होंगे।
फिल्म के कन्नड़ वर्जन में लगभग 10.50 करोड़ रुपये के टिकट, मलयालम वर्जन के 3.20 करोड़ रुपये के टिकट, तेलुगु के 8.20 करोड़ रुपये के टिकट और तमिल के 4.30 करोड़ रुपये के टिकट बिके हैं।
कुल मिलाकर 54.20 करोड़ रुपये ग्रॉस एडवांस बुकिंग हुई है और यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि एडवांस बुकिंग चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में ही शुरू हुई है। सिंगल स्क्रीन में तो जिस दिन फिल्म रिलीज होगी उसी दिन टिकट बिकेंगे। इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जोरदार रहने की संभावना है।
जहां तक एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड की बात है तो इससे ज्यादा टिकट एडवांस बुकिंग में बाहुबली 2 के ही बिके थे। यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाएगी, आने वाले दिनों में पता चलेगा।