बॉलीवुड में आयटम गर्ल से एक्ट्रेस के रूप में पहचान बनाने वाली सनी लियोनी को अब भी कई चीज़ों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। खबर है कि कर्नाटक सरकार ने फैसला किया है कि सनी लियोनी को राज्य में कहीं भी नए साल के किसी भी प्रोग्राम को अटैंड करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। पूरी दुनिया में न्यु ईयर के कार्यक्रमों का शोर है। ऐसे में कर्नाटक सरकार का यह फैसला राज्य के कार्यक्रमों पर असर कर सकता है।
दरअसल कर्नाटक रक्षा वेदिके और कुछ अन्य संगठन 31 दिसंबर पर होने वाले कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं, जहां सनी लियोनी को बुलाया जाना है। उनका मानना है कि सनी को कार्यक्रम में आमंत्रित करना शहर की संस्कृति पर हमला होगा। कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंग रेड्डी का कहना है कि मैंने अधिकारियों को ऐसे कार्यक्रम की इजाजत नहीं देने का निर्देश दिया है। लोग कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। आयोजकों को कन्नड़ संस्कृति और साहित्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए।
इसी विरोध के चलते कर्नाटक रक्षा वेदिके (केआरवी) के सदस्य पिछले एक हफ्ते से शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं, रैलियां निकाल रहे हैं और सनी लियोनी के पुतले फूंक रहे हैं।