Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

करीना कपूर खान की द बकिंघम मर्डर्स का पहला गाना साडा प्यार टूट गया हुआ रिलीज

हमें फॉलो करें करीना कपूर खान की द बकिंघम मर्डर्स का पहला गाना साडा प्यार टूट गया हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (17:26 IST)
Sada Pyaar Tut Gaya Song: करीना कपूर खान की नई फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' ने अपने दिलचस्प पोस्टर और टीजर के साथ काफी हलचल मचा दी है, जिन्हें सभी से बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। जहां टीजर ने इसकी रोमांचक और रहस्यमयी दुनिया की झलक दिखाई थी, वहीं अब मेकर्स ने फर्स्ट सॉन्ग 'साडा प्यार टूट गया' को रिलीज कर दिया गया है।
 
करीना कपूर खान पर फिल्माया गया यह गाना बहुत ही दिलचस्प है और इसे उस समय रिलीज किया गया है जब उनका किरदार कई मुश्किलों का सामना कर रहा है, जो वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है। गाने में एक्ट्रेस एक सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं। यह गाना उनकी जासूस के रूप में अलग-अलग भूमिकाओं को दिखाता है और फिल्म में उनके द्वारा महसूस की गई अलग-अलग भावनाओं को सामने लाता है।
 
बल्ली सागू ने 'साडा प्यार टूट गया' गाया है और वे इसके साथ बॉलीवुड में जोरदार वापसी कर रहे हैं। 2000 के दशक में अपने गानों से पॉपुलैरिटी पाने के बाद, पॉपुलर सिंगर करीना कपूर की फिल्म के साथ कमबैक कर रहे हैं। इस गाने ने फिल्म के लिए उम्मीदों को और बढ़ा दिया है और हंसल मेहता की टीम से एक और दिलचस्प कहानी की पेशकश का संकेत दिया है।
 
'द बकिंघम मर्डर्स' करीना कपूर खान की प्रोड्यूसर के रूप में पहली फिल्म है, और लगता है कि वह एक दिलचस्प और रहस्यमय कहानी स्क्रीन पर ले कर आ रही है। यह फिल्म एकता कपूर और करीना कपूर खान के बीच एक और पार्टनरशिप है, इससे पहले वे वीरे दी वेडिंग और क्रू जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं। इस फिल्म के साथ वे मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं।
 
'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं। ये फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां होती है बिना सूंड वाले गणपति की पूजा