Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टिकटॉक डिलीट करने पर ट्रोल हुए करणवीर बोहरा, एक्टर ने लिखा- राष्ट्रवादी महसूस करने के लिए नहीं किया...

हमें फॉलो करें टिकटॉक डिलीट करने पर ट्रोल हुए करणवीर बोहरा, एक्टर ने लिखा- राष्ट्रवादी महसूस करने के लिए नहीं किया...
, शुक्रवार, 19 जून 2020 (15:51 IST)
चीन के साथ चल रहे तनाव के चलते देशभर में चीनी सामानों का विरोध हो रहा है। इस बीच लोग चाइनीज ऐप टिकटॉक को अपने फोन से डिलीट कर रहे हैं। हाल में टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने भी अपने फोन से टिकटॉक को डिलीट कर दिया, जिसके बाद वह जमकर ट्रोल हुए। करणवीर ने अब ट्वीट कर अपनी सफाई दी है।

करणवीर बोहरा ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं जानता हूं कि घर में बैठकर मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता, पर प्रार्थना और दुआएं तो भेज ही सकता हूं। एलएसी पर शहीद हुए जवानों के लिए मैं दुखी हूं। उनके परिवार के लोगों के लिए दुआएं। मैं इंडिया टिकटॉक से ऊब गया हूं, टिकटॉक डिलीट कर रहा हूं।”



कई फैन्स ने एक्टर के इस कदम का स्वागत किया। वहीं, कुछ लोगों ने उनपर फर्जी का राष्ट्रवाद दिखाने का आरोप लगाते हुए ट्रोल भी किया।

यही नहीं, टीवी एक्टर नकुल मेहता ने गुरुवार को उन सभी पर निशाना साधा जो चीनी ऐप को अनइंस्टॉल कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं फाइनली टिकटॉक इंस्टॉल कर रहा हूं। ताकि.. मैं इसे अनइंस्टॉल कर सकूं और राष्ट्रवादी महसूस कर सकूं।”



अब, ट्रोलर्स को जवाब देते हुए करणवीर ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि ‘राष्ट्रवादी महसूस करने के लिए’ मैं टिकटॉक अनइंस्टॉल नहीं कर रहा हूं, जैसा कि लोग कह रहे हैं। लेकिन कभी-कभी आप वो चीजें करते हैं जो करना सही होता है।”


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का फूटा गुस्सा, पटना में सलमान के 'बीइंग ह्यूमन' स्टोर में की तोड़फोड़!