रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौट, बोलीं- 600 सालों बाद मंदिर बन रहा...

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (14:27 IST)
Kangana Ranaut reached Ayodhya: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच वह राम मंदिर के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचीं। कड़ी सुरक्षा के मध्य कंगना ने वीआईपी गेट नंबर 11 से रामजन्म भूमि परिसर में प्रवेश करके रामलला के दर्शन किए।
 
कंगना ने पूरे विधि विधान के साथ मंदिर में विराजमान भगवान का पूजा-पाठ किया। मंदिर के पुजारी ने पीले रंग की चुनरी आशीर्वाद स्वरूप कंगना को भेंट की गई। इस दौरान एक्ट्रेस ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। उन्होंने ऑरेंज कलर की साड़ी पहने हुई थीं।
 
दर्शन करने के बाद कंगना रनौट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हिन्दुओं के लिए, हमारी जेनरेशन के लिए गर्व की बात है कि वह अपनी आंखों के सामने भव्य राम मंदिर का निर्माण होते हुए देख रहें हैं। यह मंदिर हिन्दुओं की संघर्ष की गाथा है। 
 
उन्होंने कहा कि इस भूमि पर हमारे जो सबसे बड़े नायक, हमारे पूजनीय श्रीराम जहां पैदा हुए हैं, जो उनकी जन्मभूमि है, जहां सीता जी की रसोई थी, जहां राजा दशरथ का महल था, जिस जमीन से करोड़ों हिन्दुओं की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। यहां एक एक विराट राम मंदिर बन रहा है, जिस तरह ईसाईयों के लिए रोम है वेटिकन में है, वैसे ही अयोध्या में यह मंदिर हिन्दुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थान होगा, इस भव्य मंदिर की कामना हिन्दू सनातन समाज सदियों-सदियों से करता आ रहा है।
 
कंगना ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके कारण ही भव्य राम मंदिर बन रहा है। 600 सालों बाद रामलला का मंदिर बन रहा है, जो हिन्दूओं की कई पीढ़ियों का संघर्ष है। 
 
कंगना ने बताया कि अयोध्या पर उसने एक स्क्रिप्ट भी लिखी है, रिसर्च भी की है, जिसमें लिखा है कि कितने सारे महान लोगों की तो इस मंदिर को देखने के लिए जान भी चली गई है। इसके लिए हमारे कारसेवकों ने राम मंदिर के लिए जान दी है, कितने लोगों ने इस इसकी लड़ाई को लड़ा है। आखिरकार मंदिर निर्माण मोदी सरकार और योगी जी के संघर्ष का परिणाम है। 
 
वहीं कंगना ने अपनी फिल्म 'तेजस' को प्रमोट करते हुए कहा कि इस मूवी में राम मंदिर की भी अहम भूमिका है। अभिनेत्री कंगना ने राम मंदिर के कार्य में लगे इंजीनियरों से बातचीत करते हुए मंदिर की बारीकियों को भी समझा है।

Related News

Show comments

बॉलीवुड हलचल

नेटफ्लिक्स-प्राइम वीडियो को टक्कर देने आया Waves, प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म

नाना पाटेकर ने की अनिल शर्मा की शिकायत, वनवास के निर्देशक को बताया बकवास आदमी

प्राइम वीडियो ने रिलीज किया अग्नि का इंटेंस ट्रेलर, दिखेगी फायरफाइटर्स के साहस और बलिदान की कहानी

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस दिन होगा जब खुली किताब का वर्ल्ड प्रीमियर

Bigg Boss 18 : सच में भी बिग बॉस के लाड़ले हैं विवियन डीसेना, वायरल वीडियो से खुली पोल!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More