लखनऊ के कॉलेज और बाजारों में सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग करेंगे जॉन अब्राहम

Webdunia
मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (17:12 IST)
सत्यमेव जयते की कामयाबी के बाद इसका सीक्वल निर्देशक मिलाप झवेरी, जॉन अब्राहम और दिव्या कुमार खोसला के साथ बनाने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 21 अक्टोबर से लखनऊ में शुरू होने जा रही है। 
 
"पहले दिन हम सिर्फ लीड जोड़ी के साथ ही शूटिंग करेंगे, लेकिन बाद में हर्ष छाबड़ा, गौतमी कपूर, शाद रंधावा, अनूप सोनी और साहिल वैद जैसे अन्य एक्टर्स इसमें शामिल होंगे।' मिलाप कहते हैं। 
 
उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते निदेशक मिलाप झवेरी बताते हैं, हम पूरे लखनऊ में शूटिंग करेंगे, जिसमें महल और कॉलेज भी शामिल हैं। कुछ लाइव स्थानों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, इसलिए भीड़ अंदर घुस नहीं सकेगी और लोकेशन पर केवल हमारे कास्ट और क्रू ही मौजूद रहेंगे।
 
वह कहते हैं कि लखनऊ की सड़कों पर भी एक्शन सीन शूट किए जाएंगे और उन्होंने अपने लीडिंग मैन को सभी लोकेशन्स ऑनलाइन दिखाए हैं। निर्देशक जॉन की इन कठिन समय में शूटिंग के लिए सहमत होने के लिए वे प्रशंसा करते हैं। 


 
निर्माता भूषण कुमार चुनौती से परिचित हैं और उन्हें विश्वास है कि कड़े सुरक्षा और नियमो के पालन से शूटिंग का माहौल सुरक्षित रहेगा। 
 
मिलाप बताते हैं "यह लाइव लोकेशन पर काम कर रहे क्रू के लिए थोड़ा डरावना और जोखिम भरा होगा, लेकिन हमारे दर्शकों को इस महामारी के दौरान कुछ मनोरंजन देना भी ज़रूरी है। हम वादा करते है कि पहले भाग से दूसरा भाग बड़ा और बेहतर होगा। जब हम एक फ़्रेंचाइज़ी को आगे ले जाने का फैसला करते हैं, तो हमें बड़ी कहानियों और पात्रों के साथ तैयार रहना होगा।' 
 
मिलाप ने लॉकडाउन के दौरान जॉन के साथ एक्शन दृश्यों पर मेहनत की है। लखनऊ में मिलाप के साथ मौजूद निर्माता निखिल आडवाणी का दावा है कि चूंकि मिलाप ने इस विषय को विकसित किया है, इसलिए उन्हें अहसास हुआ कि लखनऊ एक उपयुक्त सेटिंग होगी और वहां कहानी को बताया जाएगा। कोरोनावायरस महामारी से पहले, सत्यमेव जयते 2 मुंबई पर आधारित थी।
 
इस फ़िल्म में जॉन की जड़ें वाराणसी से हैं और मिलाप का मानना है कि ट्रांजिशन से फिल्म का विस्ता हुआ है जो अंदरूनी इलाकों में दर्शकों को भी अपील करेगा। 
 
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एमई एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित सत्यमेव जयते 2 को 12 मई 2021 को प्रदर्शित किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

फिल्म रंगीला में टपोरी दिखने के लिए आमिर खान ने किया था यह काम

महेश भट्ट का विवादों से रहा है पुराना नाता, बेटी को किस कर बुरे फंसे थे निर्देशक

वाइन पीने की चाह में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनाया ईसाई धर्म

बॉलीवुड के बाद अब साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचाएगी किल, तमिल और तेलुगु में बनेगा फिल्म का रीमेक

लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने किया दुबई मॉल का दौरा, सुपरस्टार को देखने उमड़ी फैंस की भीड़

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख
More