मशहूर बंगाली फिल्म एक्टर और नेता तापस पाल का मुंबई में 18 फरवरी को कार्डिअक अरैस्ट की वजह से निधन हो गया। वे 61 वर्ष के थे और परिवार में पत्नी और एक बेटी है।
वह अपनी बेटी से मिलने मुंबई आए हुए थे। कोलकाता वापसी के समय एयरपोर्ट पर उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। पाल को जुहू स्थित एक अस्पताल ले जाया गया जहां पर सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पाल ने कृष्णा नगर से 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा था और विजयी हुए थे।
बंगला फिल्मों में उन्होंने अपने शानदार अभिनय से फिल्म प्रेमियों के दिल में जगह बनाई थी। दादार कीर्ति (1980), साहेब (1981), भालोबासा भालोबासा (1985), गुरुदक्षिणा (1987) जैसी सुपरहिट पिल्में दी।
माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'अबोध' से की थी जिसमें हीरो तापस पाल ही थे।
उनके निधन पर कई नेताओं और अभिनेताओं ने शोक प्रकट किया है।