2020 की एकमात्र ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर, जिसमें अजय देवगन और काजोल ने लीड रोल अदा किए थे।
फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2020 के शुरुआती तीन माह बुरे रहे क्योंकि इस दौरान रिलीज हुईं अधिकांश फिल्में फ्लॉप रहीं। इसके बाद कोरोना वायरस ने काम ही तमाम कर दिया और लगभग डेढ़ महीने से सिनेमाघरों में ताले लटके हुए हैं।
इस समय कलाकार घर पर बैठे हैं और स्क्रिप्ट सुनने का काम कर रहे हैं। पिछले वर्ष वॉर और सुपर 30 जैसी हिट फिल्म देने वाले रितिक रोशन भी फिलहाल कई निर्देशकों और निर्माताओं से बात कर रहे हैं।
खबर है कि उनकी बात ओम राउत से चल रही है। ओम के पास स्क्रिप्ट तैयार है। सूत्रों के मुताबिक यह स्क्रिप्ट रितिक को ही ध्यान में रख कर तैयार की गई है। रितिक ने भी इसको लेकर उत्साह दर्शाया है।
गौरतलब है कि रितिक ने तान्हाजी देखने के बाद ट्वीट किया था कि उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आई। रितिक को ओम का काम भी पसंद आया था।
सूत्रों के अनुसार फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन यह बात तय है कि रितिक और ओम जल्दी ही साथ फिल्म करते नजर आ सकते हैं।