Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नाम बदलकर स्कूल जाती थीं श्रुति हासन, 4 साल की उम्र में गाया था पहला गाना

एक्ट्रेस का जन्म 1986 में कमल हासन और सारिका ठाकुर के घर हुआ था

हमें फॉलो करें नाम बदलकर स्कूल जाती थीं श्रुति हासन, 4 साल की उम्र में गाया था पहला गाना

WD Entertainment Desk

, रविवार, 28 जनवरी 2024 (10:38 IST)
Shruti Haasan Birthday: श्रुति हासन साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं। 28 जनवरी को श्रुति अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 1986 में कमल हासन और सारिका ठाकुर के घर हुआ था। बहुत कम लोगों को पता है कि श्रुति अपने माता-पिता की शादी से पहले ही इस दुनिया में आ गई थीं। 
 
श्रुति हासन एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर भी हैं। उन्होंने महज 4 साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म 'चाची 420' में पहली बार गाना गाया था। 14 साल की उम्र में श्रुति हासन ने फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दिया था। टैलेंटेड एक्ट्रेस को कई भाषाएं भी बोलनी आती हैं। वह हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ अच्छे से बोल सकती हैं।
 
श्रुति हासन बचपन में अपना नाम बदलकर स्कूल पढ़ने जाती थीं। इसके पीछे की वजह भी बड़ी दिलचस्प है। दरअसल, वह नहीं चाहती थीं कि उनके दोस्तों को इस बात का पता चले कि वे एक सुपरस्टार की बेटी हैं। वे अपने पिता कमल हासन और मां सारिका का नाम उजागर नहीं करना चाहती थीं, इस वजह से वे पहचान छुपाकर स्कूल जाया करती थीं। 
 
श्रुति ने स्कूल में अपना नाम पूजा रामचंद्रन रखा था। श्रुति हासन ने चेन्नई के लेडी अंडाल स्कूल में अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की है। 
 
श्रुति हासन ने चार साल की उम्र में अपने पिता कमल हासन द्वारा निर्देशित फिल्म 'हे राम' में छोटा सा रोल किया था। 2011 में आई तेलुगू फिल्म 'अनागनागा ओ धीरूडू' और तमिल फिल्म '7ओम अरिवु' के लिए श्रुति को फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू साउथ से नवाजा गया। 
 
श्रुति हासन ने फिल्म 'लक' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह गब्बर सिंह, बालूपू, रेस गुर्रम, श्रीमंथुडु, प्रेमम और सालार जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। श्रुति ने साल 2009 में 'द एक्सट्रामेंटल्स' नाम से अपना म्यूजिक बैंड बनाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजय लीला भंसाली की एपिक फिल्म 'लव एंड वॉर' होगी 2025 की सबसे बड़ी फिल्म!