Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Rani Mukerji ठुकरा चुकी हैं बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों के ऑफर

रानी मुखर्जी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मे दी हैं

हमें फॉलो करें Rani Mukerji ठुकरा चुकी हैं बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों के ऑफर

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 21 मार्च 2024 (06:02 IST)
Rani Mukerji Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली रानी मुखर्जी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मे दी हैं। रानी मुखर्जी ने कई बिग बजट फिल्मों के ऑफर भी ठुकराए हैं। 
 
ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने पर्दे पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों ने फिल्म की कहानी को भी बेहद पसंद किया। लेकिन रानी मुखर्जी ने इन‍ फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया। देखिए लिस्ट...
 
आ गले लग जा- 
हामिद अली खान द्वारा निर्देशित 1994 की रोमांटिक थ्रिलर 'आ गले लग जा' शुरुआत में रानी मुखर्जी को ऑफर की गई थी। उन्हें फिल्म में लीड भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया था, जो बाद में उर्मिला मातोंडकर के पास गई।
 
webdunia
फिल्म दिल से-
साल 1998 में रिलीज हुई मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में शाहरूख के अलावा मनीषा कोइराला थीं, जबकि शाहरूख की मंगेतर के रूप में प्रीति जिंटा ने फिल्म में थीं। प्रीति जिंटा वाला रोल पहले रोल रानी मुखर्जी को ऑफर हुआ था। उन्हें यह रोल बहुत अधिक दमदार नजर नहीं आया और उन्होंने इसे निभाने से मना कर दिया।
लगान-
साल 2001 में रिलीज हुई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'लगान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह नजर आए थे। फिल्म में ग्रेसी सिंह का रोल पहले रानी मुखर्जी को ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। 
 
webdunia
मुन्ना भाई एमबीबीएस-
साल 2003 में रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में भी लीड रोल निभाने के लिए रानी मुखर्जी को संपर्क किया गया था। फिल्म मं उन्हें चिंकी का किरदार ऑफर हुआ था। लेकिन रानी ने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद इस रोल के ऑफर को ठुकरा दिया।
 
वक्त-
अमिताभ बच्चन की साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म वक्त में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए रानी मुखर्जी ने इनकार कर दिया था। बाद में यह भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई थीं। 
 
webdunia
भूल भुलैया- 
अक्षय कुमार की साल 2007 में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' के लिए भी पहले रानी मुखर्जी को अप्रोच किया गया था। प्रियदर्शन चाहते थे कि 'भूल भुलैया' में अवनि उर्फ मंजुलिका की भूमिका रानी मुखर्जी निभाएं। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। बाद में इस भूमिका को विद्या बालन ने निभाया।
 
हे बेबी-
साल 2007 में ही रिलीज हुई फिल्म मूवी 'हे बेबी' के लिए भी पहली पसंद रानी मुखर्जी थीं। लेकिन उन्होंने इस मल्टी-स्टारर फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। जिसके बाद यह रोल विद्या बालन को ऑफर किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बागी 4 में TheTigerEffect को अगले स्तर ले जाएंगे टाइगर श्रॉफ, शेयर किया एक्शन से भरपूर वीडियो