Gadar 2 became number one Hindi film: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी तूफान जारी है। इस फिल्म को रिलीज हुए डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन यह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुआ है। इतना ही नहीं 'गदर 2' नए रिकॉर्ड भी कायम कर रही है।
वहीं अब 'गदर 2' शाहरुख खान की 'पठान' को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई 'पठान' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 534.53 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। वहीं 'गदर 2' ने 48 दिनों में 524.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
'गदर 2' ने पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़, पांचवें हफ्ते 7.28 करोड़, छठे हफ्ते 4.72 करोड़ और सातवें हफ्ते 2.75 करोड़ रुपए (27 सितंबर तक) का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 524.75 करोड़ रुपए हो गया है।
हालांकि 'गदर 2' का नंबर वन हिंदी फिल्म होने का रिकॉर्ड ज्यादा दिनों तक नहीं टीक पाएगा। क्योंकि शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धूंआधार कलेक्शन कर रही है। 'जवान' तीन हफ्तों में 519.69 करोड़ रुपए के आंकड़े तक पहुंच चुकी है। ऐसे में यह जल्द ही 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
बता दें कि 'गदर 2' साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। 'गदर 2' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya