लीना मणिमेकलाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी केस, 'काली' का पोस्टर विवादों में

Webdunia
मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (11:59 IST)
फिल्मकार लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और उत्तर प्रदेश में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। यूपी पुलिस ने लीना के खिलाफ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करना, शांति भंग करना, आपराधिक साजिश के आरोपों के तहत केस दर्ज किया है। दिल्ली में भी उनके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। 


 
गौरतलब है कि लीना की डॉक्यूमेंट्री 'काली' का एक पोस्टर विवाद में है जिसमें देवी के गेटअप में महिला धूम्रपान कर रही है और पृष्ठभूमि में समलैंगिक समुदाय का झंडा है। इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। 
 
लीना ने दो चुलाई को यह पोस्टर शेयर किया था। उन्होंने लोगों से कहा है कि पहले उन्हें 'काली' देखना चाहिए ताकि उन्हें पोस्टर का मतलब समझ आ सके। 
 
पोस्टर की रिलीज के बाद से ही ट्विटर पर #ArrestLeenaManimekalai  ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग पर दो दिनों में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ट्वीट किया है।  
 
इस फिल्म के पोस्टर में 'काली माता' को सिगरेट पीते दिखाए जाने पर एक यूजर ने लिखा कि अगर फिल्ममेकर्स हिंदू धर्म का सम्मान नहीं कर सकते, तो उन्हें इसका अपमान करते हुए लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी कोई अधिकार नहीं है। एक और यूजर लिखते हैं कि लीना मणिमेकलाई मां काली का अपमान कर रही हैं, ताकि पश्चिमी मीडिया को हिंदू धर्म के खिलाफ बातें करने के लिए एक नया मुद्दा मिल जाए। ये सब कुछ एक साजिश के तहत हो रहा है।
 
एक और यूजर लिखते हैं कि लीना मणिमेकलाई ये सोच रही हैं कि वे कनाडा में बैठकर मां काली का अपमान कर सकती हैं। भारत सरकार को कनाडा सरकार ने कहकर लीना को भारत वापस लाना चाहिए और उन्हें गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार करना चाहिए। 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड के रिबेल स्टार थे शम्मी कपूर, अभिनय की नई शैली की थी विकसित

सोहेल खान संग शादी के लिए जिस शख्स संग सीमा सजदेह ने तोड़ी थी सगाई, अब उसी को कर रहीं डेट

स्काई फोर्स के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार अक्षय कुमार, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म!

सोनम कपूर क्यों नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत?

गंदी बात की वजह से मुश्किल में फंसीं एकता कपूर और शोभा कपूर, POCSO के तहत मामला दर्ज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख
More