बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का स्वास्थ बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा है। बीते दिन उन्हें सांस लेने की तकलीफ के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महीने के अंदर ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दिलीप कुमार को सांस लेने की तकलीफ की वजह से एडमिट कराया गया है।
दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैसल फारूकी ने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से एक्टर का हेल्थ अपटेड शेयर किया है। फैसल ने ट्वीट किया, दिलीप साहब को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण हिंदुजा अस्पताल, खार में भर्ती कराया गया है। उनकी उम्र 98 हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साहब ने आपके प्यार और प्रार्थना की सराहना की है।
खबरों के अनुसार अस्पताल की और से बताया गया कि सांस लेने में तकलीफ के कारण दिलीप कुमार को बुधवार की दोपहर अस्पताल में एडमिट कराया गया। उनकी उम्र को देखते हुए परिवार किसी भी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहती हैं। इसलिए उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह आईसीयू में हैं और पहले से ठीक हैं।
बता दें कि बीते दिनों भी सांस लेने में दिक्कत की वजह से दिलीप कुमार को इसी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में पता चला था कि दिलीप कुमार के फेफड़ों के बाहर लिक्विड इकट्ठा हो गया था, ट्रीटमेंट के बाद लिक्विड को निकाला गया था, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
इससे पहले भी दिलीप कुमार को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त भी सायरा बानो ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वे रुटीन चैकअप के लिए अस्पताल में एडमिट हुए थे। सभी चैकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।
दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो उनका खास ख्याल रखती हैं। वह दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी फैंस को देती रहती हैं।