मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आ गया था। इसके बाद राजू को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
बीते दिनों खबरें आई थी कि राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है और डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया है। वहीं अब राजू के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट दिया है। दीपू श्रीवास्तव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने भाई राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी।
वीडियो में दीपू कह रहे हैं कि नमस्कार, मेरे मित्रों और राजू भाई के चाहने वालों। मैं दीपू श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव जी का छोटा भाई। मन दुखी था, वीडियो बनाने का मन तो नहीं कर रहा था, लेकिन जब मैंने देखा कि पिछले दो-तीन दिन से कुछ बेशर्म लोग सोशल मीडिया पर ऊट-पटांग पोस्ट कर रहे हैं, उन्हें पढ़कर और देखकर मैं यही कहूंगा कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
उन्होंने कहा, हम सभी के चहेते गजोधर भइया उर्फी राजू भाई आईसीयू में हैं। आप सभी की दुआएं काम कर रही हैं। अच्छी रिकवरी हो रही है। अच्छा इलाज चल रहा है राजू भइया का। इसलिए झूठी अफवाहों पर ध्यान दें। हमारे राजू भाई फाइटर हैं और वह बहुत जल्दी जंग जीतकर आप सभी के बीच बहुत जल्द आएंगे, अपनी कॉमेडी की दुकान खोलने।
दीपू ने कहा, धैर्य रखिए, यूट्यूब और फेसबुक पर जो लोग ऊट-पटांग चीजें डाल रहे हैं, इसपर बिल्कुल विश्वास न करें। जब परिवार वाले कोई खबर देंगे तो सही होगा। जल्द ही राजू भइया आएंगे। ये लोग सिर्फ अफवाहें फैला रहे हैं जो बेकार की न्यूज राजू भइया की हेल्थ को लेकर दे रहे हैं। सिर्फ और सिर्फ परिवार के बयान पर ही भरोसा करें।