वॉर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा ली। पहले दिन ही शिखर छू लिया तो दूसरे दिन गिरावट आना स्वाभाविक ही था क्योंकि दो अक्टूबर को छुट्टी थी और अगला दिन वर्किंग डे था।
पहले दिन फिल्म ने ऐतिहासिक कलेक्शन करते हुए 51.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्जन ने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर पहले दिन का कलेक्शन 53.35 करोड़ रुपये रहा जो किसी भी हिंदी फिल्म के पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। इसके पहले यह रिकॉर्ड ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का रहा था।
दूसरे दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने 23.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तमिल और तेलुगु के कलेक्शन 1.25 करोड़ रुपये रहे। इस तरह से सभी वर्जन के कलेक्शन मिला लिए जाए तो फिल्म ने दो दिनों में 77.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी और फिल्म का एक्शन यूएसपी है। हालांकि फिल्म दूसरे हाफ में कमजोर पड़ती है, लेकिन बावजूद इसके इसमें इतने मसाले हैं कि दर्शक का मनोरंजन होता रहे।
मल्टीप्लेक्स में फिल्म को अच्छे दर्शक मिले और बढ़ी हुई टिकट रेट के बावजूद उन्होंने फिल्म को देखना पसंद किया। अरसे बाद सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के बाहर भीड़ नजर आई। फिल्म को सभी जगह दर्शक मिले हैं।
शनिवार और रविवार को कलेक्शन में फिर तेजी आएगी। इसके बाद दशहरे पर भी फिल्म के अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है।