बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बीते दिनों ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। वहीं आज कोर्ट ने आर्यन का बेल ऑर्डर जारी कर दिया है। आर्यन को 1 लाख के मुचलके पर कुछ शर्तों के साथ जमानत मिली है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को 5 पेज का बेल ऑर्डर जारी किया। आर्यन को कई शर्तें भी माननी होंगी। आर्यन देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। अगर वे देश से बाहर जाना चाहेंगे तो इसके लिए अदालत की अनुमति लेनी होगी।
इन शर्तों पर आर्यन खान को मिली जमानत
आर्यन को अपना पासपोर्ट एनडीपीएस कोर्ट के पास जमा करना होगा। आर्यन को हर शुक्रवार एनसीबी के ऑफिस में हाजिरी देनी होगी। आर्यन कोर्ट की इजाजत के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते।
एनसीबी आर्यन को जब बुलाएगी तो उन्हें हाजिर होना होगा। पुलिस की इजाजत के बिना मुंबई से बाहर नहीं जा सकते। केस के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर सकेंगे। दूसरे आरोपियों से संपर्क ना करें। गवाहों को प्रभावित और सबूतों से छेड़छाड़ न हो।
आर्यन खान के बेल ऑर्डर की कॉपी लेकर वकील स्पेशल एनडीपीए कोर्ट पहुंच चुके हैं। सेशंस कोर्ट से ही आर्यन की रिलीज का ऑर्डर दिया जाएगा। अभिनेत्री जूही चावला सेशंस कोर्ट पहुंची हैं। जूही आर्यन खान की जमानतीं बनी।