Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बॉम्बे हाईकोर्ट के जज ने 'सिंघम' जैसी फिल्मों को बताया खतरनाक, बोले- बहुत हानिकारक संदेश देती है...

हमें फॉलो करें बॉम्बे हाईकोर्ट के जज ने 'सिंघम' जैसी फिल्मों को बताया खतरनाक, बोले- बहुत हानिकारक संदेश देती है...

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (16:01 IST)
Singham movie: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की सिंघम फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। इन दोनों ही फिल्मों में अजय देवगन पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम बनकर पर्दे पर छाए हैं। इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'सिंघम अगेन' भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
 
इसी बीच बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश गौतम पटेल ने सिंघम फ्रेंचाइजी की फिल्मों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया की जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। उनका कहना है कि कानूनी प्रक्रिया की परवाह किए बिना त्वरित न्याय करने वाले 'नायक पुलिसकर्मी' की सिनेमाई छवि एक बहुत ही खतरनाक संदेश देती है।
 
भारतीय पुलिस फाउंडेशन द्वारा सालाना दिवस और पुलिस सुधार दिवस के आयोजित कार्यक्रम के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट के जज गौतम पटेल ने कहा, किसी भी कानूनी प्रक्रिया की परवाह किए बिना अजय देवगन की 'सिंघम' की तरह तत्काल प्रभाव से न्याय देने वाले 'हीरो कॉप' की फिल्मों वाली छवि बहुत हानिकारक संदेश देती है। 
 
उन्होंने कहा, कानून प्रवर्तन मशीनरी में तब तक सुधार नहीं किया जा सकता जब तक कि हम खुद में सुधार नहीं करते। पुलिस की छवि दबंगों, भ्रष्ट और गैरजिम्मेदार के रूप में लोकलुभावन है और जजों, राजनेताओं और पत्रकारों सहित सार्वजनिक जीवन में किसी के बारे में भी यही कहा जा सकता है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चूड़ा सेरेमनी से शुरू हुई परिणीति चोपड़ा की शादी की रस्में, राघव चड्ढा संग इस दिन लेगी सात फेरे