भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक' का टीजर रिलीज, शेल्टर होम की सच्चाई से उठेगा पर्दा
भूमि पेडनेकर पत्रकार बनकर एक शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हो रही घिनौनी हरकत से पर्दा उठाती दिखेंगी
Bhashak Movie Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। भूमि जल्द ही एक नए वेब शो 'भक्षक' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म 'भक्षक' का ऑफिशियल टीजर जारी किया है। निर्माता गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर टीज़र शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सभी बाधाओं के बावजूद सच्चाई को उजागर करने के मिशन पर निकलीं एक निडर पत्रकार। सच्ची घटनाओं से प्रेरित भक्षक, 09 फरवरी को केवल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।
वैशाली सिंह के रूप में भूमि पेडनेकर एक खोजी पत्रकार की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए एक जघन्य अपराध को समाज के सामने लाना चाहती है। भक्षक न्याय पाने के लिए एक महिला की अटूट खोज की जर्नी को दिखाती है।
फिल्म में भूमि पेडनेकर पत्रकार बनकर एक शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हो रही घिनौनी हरकत से पर्दा उठाती दिखेंगी। फिल्म में संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई तम्हानकर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। 2018 में बिहार के मुजफ्फरपुर के एक शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों का शोषण होने की खबर सामने आई थी।