बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह जल्द ही फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लेकिन यह फिल्म रिलीज से पहले ही कानूनी मसले में उलझ गई है। 'जयेशभाई जोरदार' एक सीन के चलते मुश्किल में पड़ती नजर आ रही है।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर के एक सीन में प्रसव से पूर्व भ्रूण का लिंग परीक्षण करते दिखाया गया है। इसी सीन के चलते फिल्म विवादों में आ गई है क्योंकि भारत में जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण गैरकानूनी और दंडनीय अपराध है।
इस सीन को लकेर दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की गई है। खबरों के अनुसार अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक ने याचिका में कहा है कि ये सीन निषिद्ध गति विधियों को बढ़ावा दे सकता है और इस आधार पर इसको हटा दिया जाए। अभी मेकर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गुजरात की पृष्ठभमि पर आधारित 'जयेशभाई जोरदार' से दिव्यांग ठक्कर डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा शालिनी पांडेय और बोमन ईरानी अहम किरदार में हैं।