बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की और हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शक भी प्रभाष के चेहरे से परिचित हो गए। बाहुबली के दोनों भाग हिंदी में बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने रिलीज किए थे। प्रभाष की अदाकारी और लोकप्रियता के वे भी कायल हो गए और प्रभाष को लेकर हिंदी में फिल्म बनाने की ख्वाहिश उन्होंने कई बार व्यक्त भी की।
सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले उन्होंने प्रभाष को पहली हिंदी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। धर्मा प्रोडक्शन्स के ऑफर से प्रभाष बेहद खुश हुए। बात प्राइस की हुई। बाहुबली में तो प्रभाष ने बहुत कम रुपयों में काम किया था, लेकिन अब वे अपनी लोकप्रियता को भुनाते हुए ज्यादा पैसे मांगने लगे हैं।
उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों को करने के बदले में 20 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। यही प्राइस उन्होंने करण से मांगी। करण यह प्राइस सुनकर हैरान रह गए। उन्हें लगा कि जिसने पहले कभी हिंदी फिल्म नहीं की है, वो बहुत ज्यादा रकम मांग रहा है।
न करण ने प्रभाष को कहा कि वे प्राइस कम करें और न ही प्रभाष ने यह बात की। सुनने में आया है कि प्रभाष को लेकर फिल्म बनाने का इरादा करण ने छोड़ दिया है।
वैसे इस समय प्रभाष 'साहो' नामक फिल्म श्रद्धा कपूर के साथ कर रहे हैं जो हिंदी और तेलुगु में बनाई जा रही है।