कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इस बीच गैंग्स ऑफ वासेपुर और देव डी जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप अमेरिकी और ब्रिटिश फिल्में देखकर अपना टाइम पास कर रहे हैं। निर्देशक ने हाल ही में उन फिल्मों की लिस्ट शेयर की हैं, जो उन्होंने क्वारंटाइन रहते हुए पिछले तीन दिन में देखें हैं।
अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने पिछले तीन दिनों में 9 फिल्में देखी हैं, जिनमें स्विंग टाइम, द इंसीडेंट, द अफ्रीकन क्वीन, द थिन मैन, टाइम विदआउट पिटी, क्राइम एंड पनिशमेंट, द मेजर एंड द माइनर, एगुइरे द रैथ ऑफ गॉड, द नेकेड किस।
इससे पहले निर्देशक ने अपने फैंस को इस लॉकडाउन के समय में ऑनलाइन कुछ फिल्में देखने की सलाह भी दी थी, जिनमें नेटफ्लिक्स की किंगडम और वी फॉर वेनडेटा जैसी फिल्में शामिल हैं।