Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बच्चे की मासूमियत पर फिदा हुए अनुपम खेर, वीडियो शेयर कर बोले- पता मिल जाए तो जीवन भर...

अनुपम ने बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा उठाने की बात कही है

हमें फॉलो करें बच्चे की मासूमियत पर फिदा हुए अनुपम खेर, वीडियो शेयर कर बोले- पता मिल जाए तो जीवन भर...

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 10 जनवरी 2024 (12:32 IST)
  • सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं अनुपम
  • वीडियो में राष्ट्रगान गाता दिख रहा बच्चा
  • एक्टर बोले- शब्द नहीं, भावनाएं ज्यादा जरूरी 
Anupam Kher viral video: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपने डेली रूटीन के अलावा मजेदार वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने एक बच्चे का क्यूट वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा उठाने की बात कही है। वीडियो में एक छोटा सा बच्चा तोतली आवाज में राष्ट्रगान गाते दिख रहा है। बच्चा टूटी-फूटी अंग्रेजी भी बोलने की कोशिश कर रहा है। 
ALSO READ: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी के खिलाफ था परिवार, सास रंजना बोलीं- हमारा कोई लेना-देना नहीं
 
इस वीडियो को देखकर एक्टर का दिल पिघल गया है और अब एक्टर इस बच्चे की मदद करना चाहते हैं। अनुपम खेर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, भारत के किसी गाँव में इस छोटे बच्चे को हमारा राष्ट्रीय गान गाते देख कर ही किसी ने सच कहा है, 'शब्द नहीं, भावनाएँ ज़्यादा ज़रूरी होती है!
 
उन्होंने लिखा, मुझे ये वीडियो व्हाट्सएप पे किसी ने भेजा। बच्चे का अता पता मिल जाये तो इसके जीवन भर की पढ़ाई का ज़िम्मा अनुपम खेर फाउंडेशन उठा सकती है! जोश वाले इस होनहार की जय हो! जय भारत! 
 
अनुपम खेर के इस नेक काम के लिए फैंस उनकी जमकर तारीफ कररहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही प्यार बालक है.. जुनून के साथ गायन कर रहा है। अद्भुत।' एक अन्य ने लिखा, 'बस ऐसी ही भावना रखिए देश के प्रति सब ठीक डायरेक्शन में जा रहा है बॉलीवुड के एजेंडा धारियों से थोड़ा बच के रहिए।' 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

X-MEN एक्टर अदन कैंटो का निधन, 42 साल की उम्र में कैंसर से हारी जिंदगी की जंग