विनोद खन्ना के निधन से अमिताभ दुखी, साझा की यह कविता...

Webdunia
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना के निधन से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को  गहरा धक्का लगा है। दोनों का बॉलीवुड में याराना किसी से छिपा नहीं रहा और वे हमेशा  एक-दूसरे के पूरक साबित हुए।
 
'हेरा-फेरी', 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'अमर-अकबर-एंथोनी' जैसी सुपरहिट फिल्में में साथ काम  करने वाले विनोद खन्ना के निधन से दुखी सीनियर बच्चन ने फेसबुक पर एक कविता शेयर  की है। 
 
अपने 48 वर्ष के रिश्तों को याद करते हुए बच्चन साहब ने लिखा कि आदर और स्नेह, आज  के दिन, जब 48 वर्ष॔ के संबंध को अग्नि की ज्वाला में भस्म होते देखा है, तो आपकी रचना  का एक-एक शब्द मानव जीवन के सत्य का अदभुत दर्पण है। यदि इजाजत हो तो इसे मैं  अपने सोशल मीडिया के मंच पर प्रदर्शित करना चाहूंगा।
 
प्रसून जोशी द्वारा लिखी इस कविता के बोल हैं-
 
'आश्वस्त हूं...
सर्प क्यों इतने चकित हो 
दंश का अभ्यस्त हूं 
पी रहा हूं विष युगों से 
सत्य हूं आश्वस्त हूं
ये मेरी माटी लिए है 
गंध मेरे रक्त की 
जो कहानी कह रही है 
मौन की अभिव्यक्त की 
मैं अभय लेकर चलूंगा 
ना व्यथित ना त्रस्त हूं
वक्ष पर हर वार से 
अंकुर मेरे उगते रहे 
और थे वे मृत्युभय से 
जो सदा झुकते रहे
भस्म की संतान हूं मैं
मैं कभी ना ध्वस्त हूं
है मेरा उद्गम कहां पर 
और कहां गंतव्य है 
दिख रहा है सत्य मुझको 
रूप जिसका भव्य है 
मैं स्वयं की खोज में 
कितने युगों से व्यस्त हूं
है मुझे संज्ञान इसका
बुलबुला हूं सृष्टि में 
एक लघु-सी बूंद हूं मैं 
एक शाश्वत वृष्टि में 
है नहीं सागर को पाना 
मैं नदी संन्यस्त हूं'
 
विनोद खन्ना के निधन के बाद कल गुरुवार को अमिताभ बच्चन सबसे पहले अस्पताल पहुंचने  वालों में से एक थे। अमिताभ 'सरकार 3' के प्रमोशन के सिलसिले में एक साक्षात्कार दे रहे थे  लेकिन जैसे ही उन्हें विनोद खन्ना के निधन की खबर मिली, वे साक्षात्कार को बीच में छोड़कर  परिवार को सांत्वना देने के लिए सीधे अस्पताल पहुंचे। वे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल  हुए। 
 
दोनों सितारों ने 'हेरा-फेरी', 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'अमर-अकबर-एंथोनी' के अलावा परवरिश,  जमीर, रेशमा और शेरा, खून-पसीना जैसी फिल्मों में साथ-साथ काम किया था। (वार्ता)
Show comments

बॉलीवुड हलचल

भूल भुलैया 3 का रोमांटिक ट्रैक "जाना समझो ना" रिलीज, नजर आई कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की खूबसूरत केमिस्ट्री

सलमान खान ने सिकंदर की शूटिंग शुरू कर दी, ईद 2025 पर होगी रिलीज

Pushpa 2 The Rule ने रिलीज के पहले कमाए 1085 करोड़ रुपये, अल्लू अर्जुन का बॉक्स ऑफिस पर धमाल

इस वजह से अपने माता-पिता से नफरत करने लगी थीं परिणीति चोपड़ा

निर्देशक नहीं इंजीनियर बनना चाहते थे यश चोपड़ा, स्विट्जरलैंड सरकार ने लगवाई है 250 किलो की कांस्य प्रतिमा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख
More