Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वेब सीरीज 'बेबाकी' के एक्टर कुशाल टंडन बोले- बहुत ही अलग और अनोखा अनुभव था

हमें फॉलो करें वेब सीरीज 'बेबाकी' के एक्टर कुशाल टंडन बोले-  बहुत ही अलग और अनोखा अनुभव था

रूना आशीष

, बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (18:30 IST)
जी5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'बेबाकी' में काम करने वाले सारे ही कलाकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बेबाकी से अपने दिल की बात पत्रकारों के सामने बयां की। 
 
8 एपिसोड इस वेब सीरीज में सुफियान का मुख्य किरदार निभाने वाले कुशाल टंडन का कहना था, मैं इस वेब सीरीज को बहुत पहले ही शूट करना शुरू कर चुका था। हालांकि मेरे ऑपोजिट कायनात का रोल जो लड़की निभा रही थी उस पर कोई नाम तय नहीं हो पा रहा था।
 
मैं रोज किसी नई एक्ट्रेस के साथ शूट कर रहा था। एक के साथ शूट किया, लगता था कि चलो अब कल से शायद कंपलीटली इनके साथ काम करना पड़ेगा और अगले दिन मालूम पड़ा कि वह फिर बदल गईं। ऐसा एक या दो नहीं कई बार हुआ। यह बहुत ही अलग और नया और अनोखा अनुभव था। हालांकि जैसे ही नाम फाइनलाइज हुआ तो मुझे बहुत अच्छा लगा था कि शिव ज्योति के साथ शूट करने के बाद अब जब उनके साथ काम करूंगा तो और मजा आएगा।
 
शिव ज्योति राजपूत जो कि इस वेब सीरीज के साथ अपना एक्टिंग करियर शुरू कर रही हैं, उनका कहना था कि मेरी जिंदगी में कभी कोई लव ट्राएंगल जैसी हालत तो नहीं रही और कहानी लव ट्राएंगल ही है। लेकिन इस वेब सीरीज के साथ एक मुझे नई बात समझने में मिली। मैं जब भी सेट पर पहुंचने के पहले तो मुझे हमेशा शिवज्योति नाम से ही अपने आप को पुकारा जाना इस बात की आदत थी। 
मैंने सोचा कि चली कोई बात नही शायद मुझे लोग कायनात के नाम से बुलाएंगे लेकिन जैसे ही सेट पर पहुंची, हर किसी ने हीरोइन-हीरोइन कहना शुरू कर दिया तो मुझे कुछ समय तक समझ में ही नहीं आया कि यह सब मेरे ही बारे में बात कर रहे हैं। सेट पर जितने भी लोग थे, सभी मुझे हीरोइन बुला रहे थे और मुझे यह बात थोड़ी सी अजीब लग रही थी। तब जाकर मैंने प्रोडक्शन में बोला कि ऐसा ना करें मुझे कायनात बुला लें या शिव ज्योति बुला ले, हीरोइन जैसे शब्द अपने लिए सुनने की आदि नहीं थी।
बेबाकी में सेकंड लीड निभाने वाले करण जोटवानी का कहना था कि मुझे इम्तियाज का रोल बड़ा ही अच्छा लगा। सीधा साधा इंसान है जो अपनी दोस्ती और अपने प्यार के लिए कुर्बान होने से भी पीछे नहीं हटता। लेकिन इस पूरे वेब सीरीज के शूट के दौरान अगर मुझे कुछ याद रहेगा तो हमारे मनाली। मनाली में जिस समय मैं शूट कर रहा था। बहुत ज्यादा ठंडी बर्फ गिरी हुई थी और मैं इतना ठंडा हो चुका था कि मेरा दिमाग सुन्न हो गया था। मुझे खुद को नहीं समझ में आ रहा था कि मैं जो बोल रहा हूं जो डायलॉग दे रहा हूं, वह सही बोल रहा हूं या गलत बोल रहा हूं।
 
वह तो निर्देशक साहब थे जो ओके ओके कह रहे थे वरना मैं पूरी तरह से ठंडा पड़ चुका था। मुझे तो यह समझ में नहीं आ रहा था कि जब इतने सारे लेयर्स पहनने के बाद इतने सारे कपड़े स्वेटर पहनने के बाद मेरी यह हालत थी तो कुशाल कैसी हालत में था उसने तो ज्यादा स्वेटर भी नहीं पहना था।
 
इस वेब सीरीज में सुचित्रा पिल्लई भी एक दमदार भूमिका में दिखाई देंगी। हालांकि इस लव ट्राएंगल बेबाकी में वह थोड़े से ग्रे शेड की होंगी। लेकिन जब बात लव ट्राएंगल की निकली तब सुचित्रा पिल्ले ने अपनी जिंदगी का एक बहुत ही खूबसूरत हिस्सा लोगों के सामने शेयर किया। 
 
उन्होंने कहा, उनकी जिंदगी में लव ट्राएंगल बहुत पहले स्कूल- कॉलेज के जमाने में हुआ था। जब उन्हें और उनकी बहुत अच्छी दोस्त को एक ही लड़के पर क्रश हो गया था। तो हम दोनों को मालूम नहीं था, लेकिन जैसे ही मालूम पड़ा तो हमने उस लड़के की सोच के बारे में जानने की कोशिश की और मालूम पड़ा कि वह लड़का मेरी दोस्त को ज्यादा पसंद करता है और मुझे एक दोस्त की तरह ही समझता है। 
 
तब हम दोनों ने मिल बैठकर बात की। और फिर इस तरीके से मसले को सुलझाया क्योंकि मैं एक लड़के के लिए अपनी बचपन की दोस्ती को दांव पर लगाना नहीं चाहती थी। अब वह कौन है क्या है चलिए नाम नहीं बता सकते क्योंकि अब वह दोनों पिछले 15 साल से शादी शुदा जिंदगी जी रहे हैं लेकिन हां मुझे। उस समय अपनी दोस्ती पर बहुत गर्व हुआ कि हमने किसी भी तरह से इस दोस्ती को टूटने नहीं दिया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने को तैयार इन सुपरस्टार्स की फिल्में