संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को रिलीज हुए एक साल पूरा, आलिया भट्ट ने जाहिर की खुशी

WD Entertainment Desk
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (16:36 IST)
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को जहां अपने बारीक प्रदर्शनों के लिए खूब तरीफ मिली थी, वहीं आलिया भट्ट के परफॉर्मेंस को भी सराहा गया जिसका पूरा क्रेडिट मास्टर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली को जाता है, जो अपने एक्टर से हमेशा बेस्ट निकलवाले में सफल होते है। यहीं नही फिल्म ने सिनेमाघरों की खोई रौनक को वापस लौटाया और दर्शकों के एक शानदार विचुअस ट्रीट दी।

 
'गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने अपने थिएट्रिकल रन के दौरान इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 153.69 करोड़ का बिजनेस किया था, जबिक विश्व स्तर पर 209.77 करोड़ के साथ फिल्म ने बड़ी कमर्शियल सफलता दर्ज कराई थी। दरअसल फिल्म की रिलीज के दौरान कोविड महामारी के चलते बहुत कम ही दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने के इच्छुक थे और उस समय सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी भी केवल 50% ही थी, साथ ही गंगूबई एक फिल्म स्टार की फिल्म थी, जो आमतौर पर मेल एक्टर्स की फिल्मों के मुकाबले कम ही बिजनेस करती है।
 
ये फिल्म काठियावाड़ की एक साधारण लड़की के उदय को दर्शाती, जिसके पास नियति के तरीकों को गले लगाने और उसे अपने पक्ष में करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। ये एक मॉडर्न-क्लासिक है, जो भंसाली के सिग्नेचर स्टाइल, कलात्मक फ्रेम और मूविंग स्टोरी टेलिंग का एक पर्फेक्ट उदाहरण पेश करती है। 
 
फिल्म की रिलीज को एक साल पूरा होने पर आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली संग अपनी एक तस्वीर शेयर करके जश्न मनाया है। तस्वीर में आलिया और भंसाली व्हाइट कलर की ड्रेस में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ आलिया ने लिखा, 'हमारी गंगू का एक साल। #gangubaizindabad #ganguwalasafed
 
इस फिल्म ने केवल ग्लोबल ऑडियंस के दिलों को छूआं बल्कि कोविड जैसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान पहली सफल फिल्म के रूप में भी उभर कर सामने आई, साथ ही हिंदी सिनेमा में एक मशाल के रूप में संजय लीला भंसाली की स्थिति को भी मजबूत किया। इस फिल्म ने मुश्किल समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को उसके पैरों पर खड़ा करने में अपना पूरा योगदान दिया।
 
इस फिल्म का वैश्विक प्रभाव कुछ ऐसा था कि द गार्डियन ने कहा कि गंगूबाई काठियावाड़ी इस अवॉर्ड सीजन में संभावित अग्रणी फिल्मों में से एक थी और भारतीय सिनेमा के लिए इस तरह के एक्सपोजर ने एक विशेष उल्लेख किया क्योंकि संजय भंसाली ने ग्लोबल मैप पर भारतीय सिनेमा का नाम जिंदा रखा है। फिल्म ने संजय लीला भंसाली को देवदास के बाद बाफ्टा अवार्ड्स में उनका दूसरा नामांकन भी जीताया।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

बीवी नंबर 1 : सुष्मिता सेन की लंबी हाइट से सलमान खान को नहीं थीं परेशानी, जूतों में लिफ्ट लगाने से कर दिया था इनकार

शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक को फैंस मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स, सोशल मीडिया पर कर रहे तारीफ

कांतारा : चैप्टर 1 के कलाकारों के साथ हुआ हादसा, बस पलटने से 6 जूनियर आर्टिस्ट्स हुए गंभीर घायल

जालीदार ड्रेस पहन शमा सिकंदर ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, हॉट तस्वीरें वायरल

अरिजीत सिंह की वजह से मिला था आयुष्मान खुराना को पहली बार लाइव परफॉर्म करने का मौका

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More