अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' इन दिनों चर्चा में हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर और गानें पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक है।
हाल फिल्म के टाइटल को लेकर एक दिलचस्प रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम पहले 'मंगल महिला मंडल' था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया था।
अक्षय ने फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान इस बात का खुलासा किया। अक्षय कुमार ने बताया कि मिशन मंगल को पहले 'मंगल महिला मंडल' नाम दिया गया था। लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार, शरमन जोशी सहित कुछ और पुरुष कलाकारों की अहम भूमिका होने की वजह से टाइटल को खारिज कर दिया गया।
फिल्म के पहले ट्रेलर के बाद जारी फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी मजेदार है। इसमें मिशन के पहले असफल प्रयास के बाद महिला साइंटिस्ट्स के साथ मिलकर इसे सफल बनाने की झलक दिखाई गई है। फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हरी और नित्या मेनन भी हैं।