बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं। वह एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में आ रहे हैं। इस साल की शुरुआत में ही उनकी फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने शानदार कमाई की थी। इसके बाद से एक्टर लगातार एक के बाद एक फिल्म साइन कर रहे हैं।
अब खबर आई है कि अजय ने पांच नए प्रोजेक्ट्स के लिए साइन किया है। खबरों के अनुसार अजय देवगन ने अमेजन प्राइम के साथ पांच फिल्मों की डील साइन की है। दरअसल, अमेजन के साथ सलमान खान की सबसे महंगी डील होने के बाद अजय के यह पांच प्रोजेक्ट्स भारत की दूसरी सबसे महंगी फिल्म साबित होने वाली है।
बताया जा रहा है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट का ऐलान किए जाने की योजना बनाई जा रही है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट्स से जुड़े लोगों के बीच कुछ चर्चा होना बाकी है। खबर है कि अमेजन के साथ इन पांच प्रोजेक्ट्स के अलावा अजय देवगन एक वेब सीरीज के साथ भी डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी इस सीरीज को 'लूथर' नाम दिया गया है।
बता दें कि हाल ही में अजय देवगन की नई फिल्म का ऐलान किया गया है। जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को 'मेडे' नाम दिया है। इस फिल्म में पूरे सात साल के बाद अजय और अमिताभ को देखा जाने वाला है। इस फिल्म में अजय अभिनय करने के अलावा इसे निर्देशित और प्रोड्यूस भी करेंगे।
अजय के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस समय वह काफी व्यस्त चल रहे हैं। पिछले काफी समय से वह अपनी आगामी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वे मैदान, गोलमाल 5, साउथ फिल्म कैथी के रीमेक और आरआरआर में नजर आएंगे।