Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'अर्ली एक्सेस रेंटल' पर अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे 'रनवे 34', खर्च करना होंगे इतने रुपए

हमें फॉलो करें 'अर्ली एक्सेस रेंटल' पर अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे 'रनवे 34', खर्च करना होंगे इतने रुपए
, शुक्रवार, 27 मई 2022 (16:40 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित 'रनवे 34' अब भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन हब अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है। दर्शक प्राइम वीडियो पर मूवी रेंटल्स के साथ, डिजिटल सब्सक्रिप्शन से पहले फिल्म को देख सकते हैं। 

 
मूवी लवर्स - प्राइम मेंबर्स और जो अभी तक प्राइम मेंबर नहीं हैं, वे भी प्राइम वीडियो पर फिल्म को 4K क्वालिटी में 199 रुपये रेंट पर ले सकते हैं और अपने घर जैसे कंफर्ट वाले माहौल में मूवी का आनंद ले सकते हैं। रनवे 34 के अलावा, दर्शक दुनिया भर की लोकप्रिय फिल्मों (पुरस्कार विजेता और फ्रेंचाइजी) की एक वृहद कैटालॉग में से लेटेस्ट भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को भी रेंट पर ले सकते हैं।
 
सच्ची घटनाओं से प्रेरित, रनवे 34 की कहानी कैप्टन विक्रांत खन्ना, जो की एक कुशल पायलट है, के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार अजय देवगन ने निभाया है। कैप्टन विक्रांत की फ्लाइट एक अंतरराष्ट्रीय गंतव्य से उड़ान भरने के बाद एक रहस्यमयी रास्ता अपनाती है। 
 
webdunia
फिल्म का शानदार विजुअल ट्रीटमेंट, दिलचस्प कहानी और स्क्रीनप्ले फिल्म को एक मस्ट वाच बनाते हैं। अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनी रनवे 34 के निर्माता और निर्देशक अजय देवगन हैं। फिल्म में अजय देवगन के अलावा, अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी, ​​अंगिरा धर और आकांक्षा सिंह आदि मुख्य भूमिकाओं में हैं।
 
फिल्म के बारे में बताते हुए अजय देवगन ने कहा, रनवे 34 मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है और अमेजन प्राइम वीडियो पर मूवी रेंटल के जरिए दर्शकों को फिल्म तक जल्दी एक्सेस देने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मेरी बनाई हर फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना मेरा मकसद होता है। इस सर्विस के माध्यम से, फिल्म देश के हर कोने के फिल्म प्रेमियों के लिए उपलब्ध होगी – जो अपने पसंदीदा समय और डिवाइस पर मूवी को स्ट्रीम करने का आनंद ले सकते हैं। 
 
प्राइम वीडियो पर मूवी रेंटल की शुरुआत इसके एंटरटेनमेंट मार्केटप्लेस ऑफरिंग का एक विस्तार है, और पूरे भारत के ग्राहकों को घर पर, थिएटर की तरह फिल्मों का अर्ली एक्सेस देता है। देश भर के मूवी प्रेमी डिजिटल सब्सक्रिप्शन से पहले रेंटल पर लेटेस्ट भारतीय और अंतरराष्ट्रीय हिट फिल्मों की अर्ली एक्सेस पा सकते हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'अनेक' एक्टर आयुष्मान खुराना बोले- पूर्वोत्तर भारत में मातृसत्तात्मक सोच को अपनाया