Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेब सीरीज 'तांडव' पर बढ़ा बवाल, सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस का पहरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Web Series Tandav
, सोमवार, 18 जनवरी 2021 (10:45 IST)
सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' पर मचा विवाद गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर नेता तक इसके विरोध में आ गए हैं। इसे देखते हुए रविवार को करीना कपूर और सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर पुलिस की तैनाती करनी पड़ी।

 
बताया जा रहा है कि सैफ फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। वो किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में शहर से बाहर हैं। पुलिस ने तांडव के मेकर्स को समन भी जारी किया है। सीरीज के खिलाफ धारा 295A, आईटी एक्ट धारा 67A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 
 
बता दें कि सैफ अली खान ने इस विवादित वेब सीरीज में समर प्रताप सिंह का किरदार निभाया है। भाजपा विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर थाने में तांडव के मेकर्स अली अब्बास जफर के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने को लेकर केस दर्ज कराया है। 
 
Web Series Tandav
इसके साथ ही कदम ने मांग की है कि सीरीज के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। इतना ही नहीं, राम कदम ने लोगों के साथ तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है। 
 
बता दें कि वेब सीरीज 'तांडव' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। रिलीज के ठीक बाद सीरीज का एक सीन वायरल हुआ, जिसमें जीशान मजाकिया अंदाज में भगवान शिव के रोल में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, शिव के रोल में ही जीशान अयूब गालियां दे रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा ने काम किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'तांडव' पर घमासान, अमेजन की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित सहित 4 पर केस दर्ज, साधु-संतों ने दी आंदोलन की चेतावनी