बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने एक बार फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म, भेदभाव व गुटबाजी को लेकर तमाम सवाल खड़े किए हैं। कुछ कलाकारों और लोगों की मानने तो सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के शिकार थे।
यही वजह है कि उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ निर्माता-निर्देशकों के बारे में तरह-तरह की टिप्पणी करना शुरू कर दिया है। इन निर्मात-निर्देशकों में करण जौहर का नाम भी शामिल है। करण जौहर को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है।
करण जौहर ने इस मामले पर फिलहाल चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से करीब 100 लोगों को अनफॉलो कर दिया है। इनमें कई स्टार्स और स्टार किड्स के नाम शामिल है।
खबरों के अनुसार करण जौहर ने यह फैसला अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लिया है। वहीं करण जौहर अब कुल आठ लोगों को ही फॉलो कर रहे हैं। इनमें से चार लोग उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने जुड़े हैं। वहीं बाकी के चार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
इससे पहले करण जौहर बॉलीवुड के कई सितारों को फॉलो कर रहे थे। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में एकता कपूर, सलमान खान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली समेत 8 लोगों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज किया गया है।