Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कुल 67 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

हमें फॉलो करें केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कुल 67 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (15:33 IST)
International Film Festival of Kerala: 28वें केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) में बुधवार यानि 13 दिसंबर को 14 सिनेमाघरों में 67 फिल्में प्रदर्शित होने के लिए तैयार हैं। इनमें 12 ऑस्कर विजेता फिल्में शामिल हैं जिनमें से आठ फिल्मों की अंतिम स्क्रीनिंग हो रही है। 
 
इनमें मिलाद अलामी की अपोनेंट, बालोजी की ओमेन, रमाता-टू-ले सी की बैनेल एंड एडामा, अम्र गमाल की द बर्डनड, मारिजा कावतराद्जे की स्लो, इल्कर कैटक की द टीचर्स लाउंज, पावो चॉयनिंग दोरजी की द मॉन्क एंड द गन और कौथर बेन हनिया की फोर डॉटर्स शामिल हैं।
 
इसके अलावा, 'टाइगर स्ट्राइप्स' का आधी रात को निशागांधी में प्रीमियर हो रहा है। दूसरी स्क्रीनिंग सूची में अमजद अल रशीद की इंशाअल्लाह ए बॉय, लीला एविल्स की टोटेम और अहमद यासीन अलदरादजी की हैंगिंग गार्डन्स शामिल हैं। आज मलयालम सिनेमा श्रेणी के अंतर्गत चार फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। 
 
इनमें सरथकुमार वी द्वारा ब्लू हेयर, गगन देव द्वारा एप्पल प्लांट्स, विग्नेश पी ससिधरन द्वारा शेहेरजादे और सतीश बाबूसेनन और संतोष बाबूसेनन द्वारा आनंद मोनालिसा वेट्स फॉर डेथ शामिल हैं। इंडियन सिनेमा नाउ सेक्शन के तहत छत्रपाल निनावे की आज एम्बुश, श्रीजीत एम मुखर्जी की पदातिक और हाओबन पदन कुमार की जोसेफ सन की स्क्रीनिंग हो रही है। 
 
लुब्धक चटर्जी की व्हिसपर्स ऑफ फायर एंड वॉटर और लीला एविल्स की टोटेम दो अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी फिल्में हैं। डिकोलोनाइजिंग द माइंड श्रेणी के तहत तीन फिल्में दिखाई जाती हैं, जबकि बैनेल एंड एडामा, फोर डॉटर्स और टाइगर स्ट्राइप्स सहित पांच महिला गेज वाली फिल्में भी उसी तारीख को प्रदर्शित की जा रही हैं। 35 वर्ल्ड सिनेमाज भी स्क्रीनिंग कर रहे हैं जिनमें द पनिशमेंट, स्लीप, एनाटॉमी ऑफ फॉल, डिस्को बॉय और गुडबाय जूलिया शामिल हैं।
 
इसके अलावा, कैलीडोस्कोप में चार फिल्में, लैटिन अमेरिकी सिनेमा में दो फिल्में, ज़ानुसी रेट्रोस्पेक्टिव और मृणाल सेन रेट्रोस्पेक्टिव में एक-एक और मास्टरमाइंड्स में चार फिल्में दिखाई जाएंगी। विद यू ब्रेड एंड ओनियन्स, एप्पल प्लांट्स, एम्बुश, द एनॉयड, पाथ्स ऑफ ग्लोरी, इनविजिबल विंडोज, होम, स्टोलेन, गुडबाय जूलिया और द ग्रीन बॉर्डर की बुधवार को आखिरी स्क्रीनिंग हो रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पवित्रा पुनिया और एजाज खान के रिश्ते में आई दरार, खत्म होने जा रही 'बिग बॉस' से शुरू हुई लव स्टोरी!