सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भारतीय सिनेमा मेें अतुलनीय योगदान है। अमिताभ बच्चन ने आज बॉलीवुड में 50 साल पूरे कर लिए हैं। बिग बी 77 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने 1969 में केए अब्बास की फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था।
इस फिल्म और अमिताभ बच्चन के करियर के 50 साल पूरे होने पर बेटे अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, 'सिर्फ एक बेटे के रूप में नहीं, बल्कि एक अभिनेता और प्रशंसक के रूप में ... हम सभी महानता के गवाह हैं।
प्रशंसा करने के लिए बहुत कुछ है, सीखना और सराहना करने के लिए भी काफी कुछ है। सिनेमा प्रेमियों की कई पीढ़ियों का कहना है कि हम बच्चन के जमाने के हैं। फिल्म उद्योग में 50 साल पूरे करने पर पा को बधाई। अब हमें अगले 50 का इंतजार है। आपको प्यार।
अमिताभ बच्चन ने 15 फरवरी को फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' साइन की थी। फिल्म इंडस्ट्री को ये सितारा एक्टर टीनू आनंद की वजह से मिला। इस फिल्म के लिए टीनू आनंद लीड रोल में थे। फिल्म में अमिताभ का रोल उनके दोस्त का था। किन्हीं कारणों से टीनू ने ये फिल्म छोड़ दी।
इसके बाद अमिताभ को फिल्म में लीड रोल मिल गया था। इस फिल्म के लिए अमिताभ को सिर्फ 5000 रुपए फीस मिली थी। इस फिल्म के बाद बिग बी ने कई हिट फिल्में दी है।