'टिकू वेड्स शेरू' की शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी को याद आए अपने स्ट्रगल के दिन

रूना आशीष
शुक्रवार, 23 जून 2023 (13:02 IST)
Nawazuddin Siddiqui and Avneet Kaur Interview: 'टिकू वेड्स शेरू' के लिए मुझे याद है कंगना जी ने मुझे फोन किया और कहा वह फिल्म करना चाहती हैं और मेरी हालत सोचिए मैं बेंगलुरु में एक ट्रीटमेंट करवा रहा था। मुझे कप वाला ट्रीटमेंट होता है तो उसके कप मेरे पीठ पर लगे हुए थे। मैंने कहा देखिए कोविड कर समय चल रहा है। अगर आप कुछ कर सकते हैं और यहां आ सकते हैं। बस अगले ही कुछ दिनों में हमारी और कंगना की मीटिंग हो गई।
 
मुझे मालूम था कि कंगना किस तरीके की शख्सियत हैं किस तरीके की फिल्में करती हैं। किस तरीके की फिल्में करना चाहती हैं। बात हुई तय हो गई थी कि मैं टिकू वेड्स शेरू में शेरू का किरदार निभाने वाला हूं। यह कहना है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जो कि टिकू वेेेेड्स शेरू में मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके साथ से जो काम कर रही हैं, वह एकदम नई अभिनेत्री अवनीत कौर है। 
 
हालांकि अवनीत कौर को टेलीविजन की दुनिया वाले पहले से ही जानते हैं क्योंकि वह टेलीविजन की दुनिया में रियलिटी शोज में दिखाई दे चुकी है। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के समय दोनों ने ही मीडिया से खास बातचीत की। अपने रोल के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी बताते हैं कि मैं इस समय स्ट्रगलर का किरदार निभा रहा हूं। जो कहने के लिए छोटा-मोटा रोल करता रहता है, लेकिन अपने आप को दिखाता बहुत बड़ा है। अलग-अलग जगह जाकर अपनी झांकी जमाता रहता है। कुछ ऐसा सा किरदार है। 
 
नवाजुद्दीन ने कहा, सच कहूं यह सब करते समय मुझे अपने स्ट्रगलिंग के दिन याद आ गए क्योंकि जब मैं करियर करने के लिए और फिल्में करने के लिए बाहर निकला था तो सभी लोग मुझसे पूछे थे कि कब आ रही है तुम्हारी फिल्म कब आ रही तुम्हारी फिल्म तो मैं कहता था यहां आ रही है। वहां आ रही बताता हूं। फिर जब भी गांव में जाओ सभी लोग वही सवाल पूछते थे तो मैं कहता था कि कुछ दिन में आ जाएगी। एक दो महीने में आ जाएगी और करते-करते फिर यह हुआ कि मैंने गांव जाना ही छोड़ दिया लगभग पांच साल तक गांव ही नहीं गया। अब इतने सारे लोगों को जवाब कौन दे? क्योंकि स्ट्रगल तो इतना लंबा था कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था। यह कहते-कहते नवाजुद्दीन कुछ इमोशनल भी हो गए थे। 
 
नवाज क्या आप मैजिक पर भरोसा करते हैं? 
नहीं, मैं किसी तरीके की कोई मैजिक पर भरोसा नहीं करता हूं। मेरी जिंदगी में आज तक काम को लेकर कभी कोई मैजिक नहीं हुआ। मैंने एक पायदान पर दूसरी पायदान पर तीसरी पायदान चढ़-चढ़ के मेहनत कर-कर के बहुत सारा स्ट्रगल देख कर आज यहां पर आकर खड़ा हुआ हूं। मैं किस्मत और मैजिक में भरोसा करूं। ऐसा नहीं हूं। हां यह कह सकता हूं आने वाले कभी किसी समय में कोई मैजिक हुआ तो शायद भरोसा करने लग जाऊं।
 
अवनीत आप मैजिक में भरोसा करती हैं?
नहीं जैसा नवाज सर ने कहा, मैं भी मैजिक पर बहुत खास भरोसा नहीं करती हूं। मैंने भी बहुत ज्यादा स्ट्रगल देखा है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि जब तक आप खूब सारी मेहनत ना करो तब तक आपकी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आने वाला है।
 
अवनीत यह एक नया पड़ाव है आपकी जिंदगी में क्योंकि रियलिटी शोज में सभी लोग आपको देख भी चुके हैं। बहुत प्यार भी कर चुके हैं। 
बिल्कुल यह मेरे लिए बहुत ही नई बात है। आप जानते होंगे कि यह फिल्म जो मैं और नवाज जी कर रहे हैं। यह फिल्म पहले कंगना जी करने वाली थीं कई सालों पहले। जब यह मुझे मालूम पड़ता है कि टिकु के रोल में कंगना जी ने मुझे चुना है तो मुझे लगा कि मेरे ऊपर की जिम्मेदारी है कि मैं अपने आपको साबित करके दिखा हूं कि मैं बहुत बेहतर तरीके से इस रोल को निभा सकती हूं और अपने दर्शकों के साथ एक रिश्ता बना सकती हूं बतौर टिकू के। जहां तक बात रही कि रियलिटी शो में मेरे डांस को लोगों ने पसंद किया है तो डांस तो मेरा हमेशा चलता रहेगा। एक्ट्रेस बनने के पहले मैं एक प्रोफेशनल डांसर हूं और वह कभी नहीं रुकेगा।
 
नवाज जब आप फिल्म कर रहे थे आपको अपने पुराने दिन भी याद आए ही होंगे। वह स्ट्रगल भी याद आया होगा।
बिल्कुल वो स्ट्रगल मुझे हमेशा याद रहेगा। कई बार हम लोगों को मेकअप के लिए भी तरस जाना पड़ता था क्योंकि जूनियर आर्टिस्ट के मेकअप पर कोई ध्यान देता नहीं है। एक बार का किस्सा बयान करता हूं। हम कुछ जूनियर आर्टिस्ट खड़े थे अपने मेकअप की राह देख रहे थे। जो मेकअप आर्टिस्ट थे उस समय के उन्होंने किरदारों का मेकअप किया और हमें कहा, चलो एक लाइन में खड़े हो जाओ। हम खड़े हो गए। अपने हाथ पर पाउडर लिया और हमारी तरफ फूंक दिया और कह दिया चलो हो गया तुम सब का मेकअप मुझे वह आज भी याद है। (ये कहते हुए नवाज़ का गला भर आया)।
 
नवाज आपने हर किस्म के रोल किए हैं। आपको कौन से तरीके के रोल बड़े पसंद आते हैं?
मुझे सब पसंद आता है जो जो मुझसे करवाना है वह सब करवा लो क्योंकि अगर मैं कहूंगा कि मुझे फलाना किस्म का रोल पसंद है तो फिर वह मेरा कंफर्ट जोन हो जाएगा, जिसमें में बिल्कुल फिट नहीं बैठना चाहता हूं। मैं हर तरीके के रोल करके अपने आप को हर बार नया किरदार बनाकर लोगों के सामने लाना चाहता हूं। अगर मैं एक ही तरह के किरदार लेकर आऊंगा तो शायद मुझे फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर कोई और काम करना। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जब बोनी कपूर पर भड़क गई थीं श्रीदेवी

स्कूल में माला सिन्हा को डालडा कहकर चिढ़ाते थे बच्चे, बचपन से देखती थीं अभिनेत्री बनने का ख्वाब

रीता सान्याल के लिए रात में हरियाणवी बोलने की प्रैक्टिस करती थीं अदा शर्मा

कैसी होने वाली है कंगुवा की कहानी? प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा ने खोला राज

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शुरू की द दिल्ली फाइल्स की शूटिंग, दिखाई पहले दिन की झलक

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More