टाइगर जिंदा है... इन 5 कारणों से हुई हिट

Webdunia
टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी धूम मचा दी है। 'ट्यूबलाइट' की असफलता के बाद सलमान की स्थिति घायल शेर की तरह हो गई थी और उन्होंने टाइगर के जरिये जोरदार पलटवार किया है। आइए चर्चा करते हैं फिल्म की सफलता के पांच कारणों की। 
 
सलमान वही जो दर्शकों के मन भाए 
सलमान खान की फिल्म से जैसी उम्मीद उनके हार्डकोर फैंस करते हैं ठीक उसी अंदाज में सलमान खान को पेश किया गया है। सलमान के नाम पर टिकट खरीदने वाले दर्शकों की चाहत रहती है कि सलमान अकड़ दिखाए। जोरदार एक्शन करें। ताली पिटने वाले संवाद बोले। हैंडसम लगे। दुश्मनों को सबक सिखाए। कुछ ऐसा कारनामा करें कि हीरो लगे। निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने बिलकुल इसी अंदाज में सलमान को पेश किया और दर्शकों ने फिल्म की तमाम खामियों को नकारते हुए इसी एक गुण के कारण फिल्म को हाथो-हाथ लिया। 

एक्शन की धूम 
फिल्म से जुड़े लोग यह बात अच्छी तरह जानते थे कि कहानी सरल और सीधी है। मिशन है तो कामयाब होगा ही क्योंकि इस मिशन को करने की जिम्मेदारी सलमान के कंधों पर हैं और वे असफल नहीं हो सकते। अंत सबको पता है इसलिए यात्रा का रोचक बनाया। इस कहानी को उन्होंने एक्शन का तड़का लगाया ताकि दर्शकों में रोमांच पैदा हो। एक्शन दृश्यों पर खासी मेहनत की गई। आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। घोड़ा, कार, हेलिकॉप्टर, ट्रक का इनमें इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में एक्शन को इस तरह रखा गया कि कहीं यह न लगे कि एक्शन दृश्यों को ठूंसा गया है। पहले कारण पैदा किया गया और फिर जस्टिफाई करते एक्शन सीन रखे गए। सलमान ने इन एक्शन दृश्यों को बखूबी निभाया। 

अली पर फिल्म की पकड़
निर्देशक के रूप में अली के हाथ से कई बार फिल्म छूटती है, लेकिन उन्होंने मनोरंजन के 'करंट' बहते रहने दिया है। फिल्म की शुरुआत में उन्होंने भेड़ियों से भिड़ंत का एक्शन सीन रखा। फिर कैटरीना और सलमान के रोमांस को तवज्जो दी। फिर फिल्म को एक्शन पर शिफ्ट किया। बीच-बीच में हास्य सीन भी डाले ताकि फिल्म बोझिल न हो। सलमान के स्टारडम का उन्होंने पूरा ध्यान रखा। सलमान के किरदार को इतना सफाई के साथ पेश किया गया कि वे जो परदे पर करते हैं असली प्रतीत होता है। 

गाने और बैकग्राउंड म्युजिक 
'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' और 'दिल दिया' दोनों ही गाने फिल्म के रिलीज होने के पहले हिट हो गए। इससे दर्शकों को बांधे रखने में मदद मिल गई। फिल्म का बैकग्राउंड म्युजिक जूलियस पैकियम ने दिया है और यह कमाल का है। फिल्म देखते समय, खासतौर पर एक्शन दृश्यों में यह रोमांच पैदा करता है। माहौल बनाता है। इससे एक्शन दृश्यों को देखने का मजा दोगुना हो जाता है। 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' फिल्म के अंत में रोलिंग टाइटल के साथ दिखाया गया है और दर्शक इस गाने को ‍देखने के लिए सीट पर बैठे रहते हैं जो कि दर्शाता है कि यह गाना कितना पसंद किया गया है। इस गाने की कोरियोग्राफी बहुत उम्दा है और सलमान ने डांस भी अच्छे से किया है।

सलमान का स्टारडम 


फिल्म की सफलता के पीछे सलमान के स्टारडम का बहुत बड़ा हाथ है। सभी ने अच्छा काम किया है, लेकिन सलमान के बिना सब बेकार है। क्या यही सारे लोग शाहिद कपूर के साथ यह फिल्म बनाते तो इतने जोरदार कलेक्शन आते? नहीं। सलमान ने अपने स्टारडम के बूते पर आरंभिक दिनों में भीड़ खींची। फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया सकारात्मक आई तो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सलमान के स्टार पॉवर ने फिल्म को कहां से कहां पहुंचा दिया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

18 साल बाद आ रहा भागम भाग का सीक्वल, पहले से ज्यादा होगी मजेदार और एंटरटेनिंग

द राणा दग्गुबाती शो : नेचुरल स्टार नानी ने खोले अपनी शादीशुदा जिंदगी के राज

म्यूजिक वीडियो पायल को 2 दिन में मिले 30 मिलियन व्यूज, नोरा फतेही ने रेड हॉट लुक में लूटी महफिल

पुष्पा 2 : द रूल का गाना किसिक इस दिन होगा रिलीज, अल्लू अर्जुन-श्रीलीला की दिखेगी गजब केमिस्ट्री

बोहुरूपी और पुष्पा 2 : द रूल को बांग्लादेश में रिलीज के लिए मंजूरी का फैंस कर रहे बेसब्री से इंतज़ार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More