हालिया रिलीज फिल्म 'कबीर सिंह' को जैसी सफलता मिली है वैसी सफलता इसके पहले शाहिद कपूर ने कभी नहीं देखी। लंबा अरसा उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में गुजार लिया है। उन्हें टैलेंटेड माना जाता है। वे डांस भी अच्छा कर लेते हैं। कुछ अच्छी फिल्में भी उनके नाम के आगे दर्ज है, लेकिन सफलता ने हमेशा शाहिद कपूर से दूरी बना कर रखी।
कबीर सिंह सौ करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है और इस बात की पूरी संभावना है कि 200 करोड़ के पार भी यह फिल्म निकलेगी। शाहिद कपूर की यह बतौर सोलो हीरो पहली फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल है। 28 फिल्मों बाद उन्हें यह सफलता मिली और 16 वर्षों तक इंतजार करना पड़ा।
शाहिद ने बतौर हीरो इश्क-विश्क से कदम रखा था जो 2003 में रिलीज हुई थी। 16 साल पुरानी बात है ये। इसके पहले 'ताल' और 'दिल तो पागल' है जैसी फिल्मों में वे ग्रुप डांसर के रूप में हीरो-हीरोइन के पीछे नाचते नजर आए थे। इस दौरान बतौर हीरो उनकी 28 फिल्में रिलीज हुईं।
इस गिनती में उनकी मेहमान कलाकार के रूप में की गई फिल्मों को शामिल नहीं किया। 'पद्मावत' ने जरूर लगभग 300 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया, लेकिन इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार थे जिनका सफलता में योगदान ज्यादा था।
कबीर सिंह निश्चित रूप से शाहिद के डूबते करियर के लिए यह ऑक्सीजन साबित हुई है और अब शाहिद की फैन फॉलोइंग बढ़ गई है।