Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रितिक रोशन की काबिल के बारे में 15 रोचक जानकारियां

हमें फॉलो करें रितिक रोशन की काबिल के बारे में 15 रोचक जानकारियां
1)
राकेश रोशन जब 'कृष 4' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे तब संजय गुप्ता ने उनसे 'काबिल' की कहानी सुनाने का समय मांगा। 
 
2)
रितिक रोशन 'काबिल' की कहानी सुन चुके थे। उनके कहने पर ही संजय गुप्ता से मिलने के लिए राकेश रोशन तैयार हुए। 
 
3)
जब राकेश रोशन से मिलने के लिए संजय गुप्ता उनके ऑफिस पहुंचे तब राकेश रोशन ने उनसे एक लाइन में‍ फिल्म की कहानी सुनाने को कहा। एक लाइन की कहानी पसंद आई तब उन्होंने विस्तार से सुनी और 'काबिल' पर पैसा लगाने के लिए राजी हो गए। 


 
 

4)
फिल्म की हीरोइन के लिए राकेश रोशन ऐसी हीरोइन चाहते थे जो बहुत बड़ी स्टार न हो, लेकिन लोग उसे जानते हों। 
 
5)
यामी गौतम की एक फिल्म देखने के बाद राकेश रोशन ने यामी को लेने का निश्चय किया। 
 
6)
यामी को राकेश रोशन ने अपने ऑफिस बुलाया। कुछ संवाद देकर याद करने को कहा। एक कैमरे के सामने यामी ने ये संवाद बोले। ऑफिस में ही यामी का ऑडिशन हुआ और राकेश ने उन्हें 'काबिल' की नायिका बना दिया। 
webdunia

7)
यामी गौतम को फिल्म में हीरोइन लेने की बात जब रितिक को बताई गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पापा के निर्णय पर पूरा विश्वास है। 
 
8)
खलनायक के रूप में रॉय ब्रदर्स, यानी रोहित और रोनित, को लेने का इरादा संजय गुप्ता ने जाहिर किया जो सभी ने मान लिया। 
 
9)
संजय गुप्ता ने फिल्म को पूरा करने के लिए 45 दिन का समय मांगा, लेकिन राकेश ने उन्हें 90 दिन का समय दिया। 
webdunia

10)
जिम में वर्कआउट करते समय राकेश रोशन ने टीवी पर उर्वशी रौटेला का गाना देखा। उसी समय उन्होंने सोच लिया था कि यदि 'काबिल' में कोई गाना या रोल होगा तो वे उर्वशी को लेंगे। आखिरकार गाना 'सारा जमाना' उर्वशी के खाते में आया। 
 
11)
'सारा जमाना' को निर्देशक संजय गुप्ता, सनी लियोन पर फिल्माना चाहते थे। सनी से बात भी हो गई थी। इसी बीच सनी ने 'रईस' के लिए 'लैला' गाना कर लिया। जब पता चला कि रईस और काबिल एक ही दिन प्रदर्शित हो रही हैं तो सनी को लेने का इरादा त्याग दिया गया। 
 
12)
राकेश रोशन ने 'काबिल' को 26 जनवरी को प्रदर्शित करने की घोषणा बहुत पहले कर दी थी। बाद में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'रईस' को भी इसी दिन प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी गई। 
 
webdunia

13)
काबिल और रईस के टकराव के मूड में राकेश रोशन नहीं थे। उन्होंने दो बार शाहरुख खान से मुलाकात की। शाहरुख ने राकेश रोशन के सामने 'यस सर, यस सर' कहा, लेकिन बाद में अपनी फिल्म को आगे-पीछे नहीं किया। 
 
14)
राकेश रोशन ने 25 जनवरी की शाम को 'काबिल' प्रदर्शित करने की घोषणा की तो 'रईस' के निर्माताओं ने 25 जनवरी की सुबह से ही फिल्म प्रदर्शित करने की बात कह दी। आखिरकार राकेश रोशन ने भी 25 की सुबह से ही फिल्म प्रदर्शित करने का निश्चय किया। 
 
15)
राकेश रोशन ने काबिल को कम बजट में बनाया है ताकि रितिक की फिल्म सफल हो सके। 'काबिल' को मात्र 35 करोड़ रुपये में पूरा कर लिया गया। 15 करोड़ रुपये प्रिंट्स और प्रचार पर खर्च हुए। इस तरह से यह फिल्म 50 करोड़ में तैयार हुई। फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 50 करोड़ रुपये में बिके। फिल्म को देश के कई वितरकों को 42 करोड़ रुपये में बेची। 8 करोड़ रुपये म्युजिक राइट्स के बदले मिले। 16 करोड़ रुपये ओवरसीज़ राइट्स के बदले में मिले। 50 करोड़ की फिल्म को विभिन्न अधिकारों के बदले 116 करोड़ रुपये मिले हैं यानी रिलीज के पहले ही 66 करोड़ का फायदा हो गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रईस में हीरो हवा में उछल कर मार-पीट नहीं करेगा: शाहरुख खान