Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Nexon और Brezza से सस्ती कार, 25 सिक्योरिटी फीचर्स, 15 हाई सेफ्टी फीचर्स, हुआ कीमत का खुलासा

हमें फॉलो करें Kia Sonet facelift

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (16:20 IST)
Kia Sonet facelift
Kia Sonet facelift price in india : किआ (Kia) ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नई सॉनेट की अखिल भारतीय स्तर पर शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख घोषित की है। इस शुरुआती कीमत में लॉन्च कर किआ ने इस सेगमेंट की टॉप सेलिंग टाटा नेक्सॉन के साथ ही मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू के साथ ही सबसे किफायती टाटा पंच के लिए भी परेशानियां खड़ी कर दी हैं।
 
कंपनी के मुताबिक नई सॉनेट की देशभर में 7.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली विशेष प्रारंभिक कीमत रखी गई है। दिसंबर 2023 में लॉन्च की गई नई सॉनेट में 25 सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं। इसमें 10 ऑटोनॉमस सुविधाओं वाला उत्कृष्ट एडैस और मजबूत 15 हाई-सेफ्टी विशेषताएं शामिल हैं। इस वाहन में 70 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाएं हैं, जैसे कि 'फाइंड माइ कार विद एसवीएम' और हिंग्लिश कमांड देता है।
 
नई सॉनेट 19 अलग-अलग वेरिएंट में अपनी उपलब्धता के साथ विविध प्रकार के ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है, जिसमें 9.79 लाख रुपए से शुरू होने वाले 5 डीज़ल मैनुअल वेरिएंट भी शामिल हैं। 
 
10 ऑटोनॉमस फंक्शंस की विशेषता वाला सेगमेंट का बेस्ट एडैस लेवल 1, डीज़ल और पेट्रोल दोनों इंजन के लिए टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट में उपलब्ध है। पेट्रोल में जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 14.50 लाख रुपये और 14.69 लाख रुपए और डीज़ल की कीमत 15.50 लाख रुपए तथा 15.69 लाख रुपए है।
 
इसमें फ्रंट कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट , और लेन फॉलोइंग असिस्ट जैसी 10 ऑटोनॉमस फीचर्स भी है। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट सहित, सभी वेरिएंट में 15 सेफ्टी फीचर मानक तौर पर दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट पिरोला और JN 1 से यूरोप में क्‍या हैं हालात?