Monsoon Skin Care Tips : मानसून में बेजान त्वचा को Chocolate फेस पैक से करें पेंपर

Webdunia
शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (13:14 IST)
सीजन का असर आपकी त्वचा पर भी पड़ता है। जैसे -जैसे सीजन बदलती आपकी बॉडी भी उसी अनुसार ढलती है। ऐसे में सीजन कोई सा भी हो लेकिन त्वचा की केयर करना बेहद जरूरी है। अगर आप घर पर ही अपनी त्वचा को निखारना पसंद करते हैं तो एक दिन में कभी भी आराम नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको सप्ताह में कम से कम दो बार चेहरे की देखभाल करना होगी। चॉकलेट सेहत के लिहाज से सेहतमंद जरूर है लेकिन फेस पर भी लगाने से अलग ही ग्लो आता है। और बारिश के सीजन में इसका ग्‍लो बेहतर आता है। तो आइए जानते हैं मानसून सीजन में चॉकलेट फेस पैक कैसे लगाएं और इसको लगाने से क्या लाभ होते हैं।

सबसे पहले जानते हैं डार्क चॉकलेट फेस पैक लगाने के फायदे
 
1. बेजान त्वचा को सहारा - रूखी त्वचा होने से किसी भी प्रकार की क्रीम नहीं टिकती है। चॉकलेट में मौजूद विशेष तत्वों की मदद से विटामिन सी आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है।इससे आपकी त्वचा में नमी बनी रहती है और स्किन को ग्लो करने लगती है।

2.चेहरे को रखे मॉइश्चराइजर - चॉकलेट फेस मास्क लगाने के बाद आपको दिनभर अलग से किसी भी प्रकार का क्रीम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें मौजूद तत्व त्वचा को माइश्‍चराइजड कर देते हैं। इसलिए रूखी त्वचा के लिए चॉकलेट फेस मास्‍क सबसे अच्‍छा माना जाता है। इसे लगाने से त्वचा का मॉइश्चराइजर भी बरकरार रहेगा।

3. झुर्रियों को कहे टाटा - चॉकलेट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फलैवेनोल जो एक तरह से त्वचा की रक्षा करते हैं। फेस मास्‍क लगाने से सनटैन खत्म होगा, समय से पहले आ रही झुर्रियों को भी कम करता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण चेहरे में कसावट भी पैदा करता है।

आइए जानते हैं कैसे बनाएं डार्क चॉकलेट और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

सामग्री - डार्क चॉकलेट, मुल्तानी मिट्टी।

विधि - डार्क चॉकलेट को पिघला लें। इसके बाद आधा कप डार्क चॉकलेट लें और 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिक्‍स कर दें। इन दोनों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें और करीब 20 मिनट लगा रहने दें। सूखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। लगे हुए फेस पैक निकालते वक्‍त ध्‍यान रहे कि उसे हल्‍के हाथों से गोल गोल घुमाएं किसी भी एक डायरेक्‍शन में। धोने के बाद तौलिए की सहायता से चेहरे को हल्‍के हाथों से पौछें।
 
डार्क चॉकलेट, शहद और नींबू का फेस पैक

सामग्री -1 नींबू, शहद, और डार्क चॉकलेट।

विधि - आधा कटोरी डार्क चॉकलेट, आधा नींबू और आधा चम्मच शहद तीनों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। और इसके बाद लगा लें। करीब 15 मिनट तक चेहरे पर मास्क लगा रहने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें और लगे हुए फेस पैक निकालते वक्‍त ध्‍यान रहे कि उसे हल्‍के हाथों से गोल गोल घुमाएं किसी भी एक डायरेक्‍शन में। धोने के बाद तौलिए की सहायता से चेहरे को हल्‍के हाथों से पौछें।


Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

रसोई की इन 7 चीजों में छुपा है आपका स्किन ब्राइटनिंग सीक्रेट, तुरंत जानें इनके बेहतरीन फायदे

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका

ऑफिस में बनाना चाहते हैं बढ़िया इमेज तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

सभी देखें

नवीनतम

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सुबह नाश्ते में इस सफेद चीज का सेवन बढ़ाएगा आपकी याददाश्त, तेज दिमाग के लिए जरूर करें ये वाला नाश्ता

ये है अमिताभ बच्चन की फिटनेस का सीक्रेट: 82 की उम्र में फिट रहने के लिए खाते हैं इस पौधे की पत्ती

बढ़ता प्रदूषण आपकी स्किन को भी पहुंचा रहा है नुकसान, जानें कैसे करें अपनी स्किन केअर प्लान

क्या आपका ब्रश दे रहा है बीमारियों को न्योता, ओरल हेल्थ के लिए कब बदलना चाहिए ब्रश

अगला लेख
More