बोलीविया ने शुरू की 'उल्टी चलने वाली' घड़ी

Webdunia
शुक्रवार, 27 जून 2014 (11:08 IST)
FILE
इस घड़ी में अंकों का क्रम आम घड़ियों से उलट है। घड़ी के कांटे दांए से बांए घूमते हैं।

दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया के एक शहर में एक घड़ी के अंकों का क्रम उलट दिया गया है। यह घड़ी ला पाज़ शहर में स्थित बोलीवियाई संसद की इमारत के बाहर लगी है। न सिर्फ इस घड़ी में अंकों का क्रम उलट दिया गया है बल्कि घड़ी के कांटे भी आम घड़ियों से उलट बांई तरफ से दांई तरफ़ घूमते हैं।

बोलीविया के विदेश मंत्री डेविड चोकुएहुआंसा ने इस घड़ी को 'दक्षिण की घड़ी' नाम दिया है।

उन्होंने कहा कि घड़ी में यह परिवर्तन बोलीविया के नागरिकों को अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया है। इस परिवर्तन के माध्यम से आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया है कि वे स्थापित मान्यताओं को चुनौती दे सकते हैं और नए सृजनात्मक ढंग से सोच सकते हैं।

मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान विदेश मंत्री ने कहा, 'कौन कहता है कि घड़ी के कांटों को एक ही दिशा में घूमना होगा? हम हमेशा दूसरों की बात क्यों मानें? हम नए ढंग से क्यों नहीं सोच सकते?'

दक्षिण में रहते हैं : बोलिविया के विदेश मंत्री ने अपनी कलाई पर भी 'दक्षिण की घड़ी' बांध रखी थी। उन्होंने कहा, 'हमें चीजों को जटिल नहीं बनाना है, हमें बस इतना याद रखना है कि हम उत्तरी नहीं दक्षिणी अमरीका में रहते हैं।'

उन्होंने पत्रकारों को यह भी बताया कि अभी हाल ही में बोलीविया के शहर सांता क्रूज़ में हुई जी-77 की बैठक में आने वाले विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मंडल को ऐसी ही टेबल घड़ियां दी गईं थीं जिनमें घड़ी के कांटे बांई तरफ से घूमते हों।

प्रतिनिधिमंडल को जो घड़ियां दी गईं थीं उनका आकार बोलीविया के मानचित्र जैसा था। इस मानचित्र में चिली स्थिति उस विवादित भूभाग को भी बोलीविया का अंग दिखाया गया था जिसे वो अपना बताता है।

एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने बताया कि इस घड़ी को आम जनता पर जबरदस्ती थोपा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, 'अगर आप दक्षिण की घड़ी खरीदना चाहते हैं तो खरीदिए। अगर आप उत्तर की घड़ी पहनना चाहते हैं तो पहनते रहिए।'

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

More