भारत के सेमी फ़ाइनल में पहुंचने के रास्ते में क्या हैं रोड़े- विश्व कप क्रिकेट

Webdunia
बुधवार, 26 जून 2019 (12:02 IST)
इंग्लैंड में चल रहे मौजूदा विश्व कप क्रिकेट में अफ़ग़ानिस्तान पर बांग्लादेश की जीत और दक्षिण अफ़्रीका पर पाकिस्तान की जीत ने समीकरण को काफ़ी रोचक बना दिया है। अंक के आधार पर टॉप चार टीमें सेमी फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी। इस प्रतियोगिता में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को नौ-नौ मैच खेलने हैं।
 
 
मंगलवार को हो रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच के नतीजे से पहले अंक तालिका में न्यूज़ीलैंड की टीम 11 अंकों के साथ टॉप पर है। उसकी तरह भारत ने भी एक भी मैच नहीं गंवाया है, लेकिन भारत ने अभी न्यूज़ीलैंड से एक मैच कम खेला है।
 
 
इस समय टॉप चार टीमें हैं- न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड। माना जा रहा है कि पिछले दो मैचों के नतीजों ने अब समीकरण को काफ़ी रोचक बना दिया है। दक्षिण अफ़्रीका और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें सेमी फ़ाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने अभी तक सात मैच खेले हैं और सात में सातों मैच वो हार चुकी है। जबकि दक्षिण अफ़्रीका की टीम सात में से एक मैच ही जीत पाई है।
 
 
1.न्यूज़ीलैंड का सेमी फ़ाइनल में जाना लगभग तय
इस समय प्वाइंट्स टेबल के आधार पर न्यूज़ीलैंड का सेमी फ़ाइनल में पहुंचना लगभग पक्का लग रहा है। छह मैचों में उसके 11 अंक हैं। उसके तीन मैच अभी बाक़ी हैं। ये हैं- पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के ख़िलाफ़। एक मैच में मिली जीत उसके सेमी फ़ाइनल में पहुंचने का रास्ता पक्का कर देगी।
 
 
अगर न्यूज़ीलैंड की टीम अपने तीनों मैच हार भी जाती है, तो भी वो सेमी फ़ाइनल में पहुंच सकती है। लेकिन उस स्थिति में ये इस पर निर्भर करेगा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।
 
 
2.भारत भी है मज़बूत दावेदार
भारत ने पांच में से चार मैच जीते हैं। भारत को वेस्टइंडीज़, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका से मैच खेलना बाक़ी है। माना जा रहा है कि चार में से दो मैच जीतना भारत के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए ख़ासकर टीम फ़िलहाल जैसा खेल रही है। लेकिन अगर वो सिर्फ़ एक मैच जीतती है और बाक़ी हार जाती है, तो स्थिति थोड़ी विकट हो सकती है।
 
फिर भारत को दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करना पड़ सकता है। उस स्थिति में इंग्लैंड अपने तीन मैचों में से सिर्फ़ एक मैच जीते और श्रीलंका अपना दो मैच जीत जाए, तो भारत एक मैच जीतकर भी सेमी फ़ाइनल में जगह बना सकता है।
 
 
3. ऑस्ट्रेलिया का रास्ता
ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इंग्लैंड को हरा दिया और सात में छह मैच जीतकर उसके सबसे ज़्यादा 12 अंक हो गए हैं। अब उसे न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका से मुक़ाबला करना है। अगर वो दोनों मैच हार भी जाती है तब भी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय है।

 
4. मेज़बान इंग्लैंड का दावा
मेज़बान इंग्लैंड के छह मैचों में आठ अंक हैं। मंगलवार को वह ऑस्ट्रेलिया से हार गई। अब उसे भारत और न्यूज़ीलैंड से मुक़ाबला करना है। अगर इंग्लैंड ये दोनों मैच भी हार जाती है तो वो सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हो सकती है। और तो और अगर वो इन दो में से एक मैच भी जीत जाती है, तो भी उसका सेमी फ़ाइनल में पहुंचना पक्का नहीं है।
 
 
5. रेस में बांग्लादेश
बांग्लादेश के अभी सात अंक हैं और उसे भारत और पाकिस्तान से खेलना है। अगर बांग्लादेश दोनों मैच जीत जाता है, तो उसके 11 अंक हो जाएंगे और वो सेमी फ़ाइनल में पहुंच सकती है, अगर श्रीलंका अपने सभी मैच हार जाए और इंग्लैंड एक से ज़्यादा मैच न जीते।

 
6. क्या होगा श्रीलंका का
श्रीलंका के छह मैचों में छह अंक हैं। अभी उसे दक्षिण अफ़्रीका, वेस्ट इंडीज़ और भारत के ख़िलाफ़ खेलना है। ये मैच आसान नहीं होंगे। अगर श्रीलंका की टीम तीनों मैच जीत जाती है, तो उसके 12 अंक हो जाएंगे। अगर उसके सिर्फ़ 10 अंक हुए, तो उसे इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैचों के नतीजों का इंतज़ार करना होगा।

 
7. वेस्टइंडीज़ की उम्मीदें
वेस्टइंडीज़ के खाते में सिर्फ़ तीन अंक हैं और उसे अभी भारत, श्रीलंका और अफ़गानिस्तान से मैच खेलना बाक़ी है। तीनों मैच जीतने के बावजूद उसे भी कई देशों के मैचों के नतीजे पर निर्भर करना पड़ेगा। वेस्टइंडीज़ के लिए समीकरण काफ़ी कठिन नज़र आते हैं।

 
8. पाकिस्तान का सपना होगा पूरा?
इस विश्व कप में पाकिस्तान की उम्मीद अभी ख़त्म नहीं हुई है। उसके पास पांच अंक है और उसे तीन मैच और खेलने हैं। उन्हें अब न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश और अफ़गानिस्तान से खेलना बाक़ी है।

 
अगर पाकिस्तान की टीम सभी मैच जीत जाती है, तो उसके 11 अंक हो जाएंगे। लेकिन साथ ही उसे ये भी उम्मीद रहेगी कि इंग्लैंड एक मैच से ज़्यादा न जीते। साथ ही बांग्लादेश और श्रीलंका भी कम के कम एक-एक मैच ज़रूर हार जाएं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Realme P1 Speed 5G : त्योहारों में धमाका मचाने आया रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन

जियो के 2 नए 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च

2025 में आएगी Samsung Galaxy S25 Series, जानिए खास बातें

अगला लेख
More